प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूटनीतिक मोर्चे पर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है. आगामी गणतंत्र दिवस विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका और सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के शासनाध्यक्षों के मिलन का गवाह बनने जा रहा है. ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजे गए न्योते को स्वीकार कर लिया है. ओबामा गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे. इस दौरान भारत-अमेरिका के रणनीतिक रिश्तों को और मजबूत करने पर बातचीत भी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर प्रेसिडेंट ओबामा को रिपब्लिक डे के मौके पर आमंत्रित करने की जानकारी दी थी.


दोनों देशों को करीब लाने की पहल


प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अमेरिकी रूख इतना नरम होना शायद किसी चमत्कार से कम नहीं है. जो अमेरिका कभी मोदी के लिए अपने दरवाजे बंद कर चुका था आज वह मोदी से इतना प्रभावित है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मोदी के न्योते को स्वीकार कर लिया. मोदी आज भारत में ही नहीं अमेरिका में भी काफी लोकप्रिय हो चुके हैं. सबसे खास बात यह है कि इस बार मोदी सरकार के कार्यकाल में अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा भारत के 66वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हो आ रहे हैं. पिछले कई सालों पर नजर डाली जाए तो भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी में एक सुस्ती झलक दिख रही थी. हालांकि मोदी सत्ता संभालने के बाद दोनों देशों के रिश्तों को एक नई रफ्तार देने में लगे हैं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर ओबामा की शिरकत एक बड़ी कूटनीतिक कामयाबी है. इस दौरान राष्ट्रपति ओबामा, नरेंद्र मोदी व भारतीय अफसरों से मिलेंगे, ताकि संबंधों को मजबूत किया जा सके

मोदी से प्रभावित है अमेरिकी राष्ट्रपति


बराक ओबामा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गत सितंबर की अत्याधिक सफल अमेरिका यात्रा के बाद प्रधानमंत्री ने ओबामा से बातचीत के दौरान इस न्योते की निजी पहल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और ओबामा के बीच यह चौथी भेंट होगी. अमेरिका के अलावा म्यांमार में आसियान शिखर सम्मेलन और आस्ट्रेलिया में जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर भी दोनों नेताओं की भेंट हुई. इस दौरान भी बराक ओबामा मोदी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें मैन ऑफ एक्शन की उपाधि दे डाली. अगले साल मोदी सरकार के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे. इसके साथ ही पद पर रहते हुए दो बार भारत आने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ही हैं, जो इससे पहले नवंबर 2010 में अपने पहले कार्यकाल के दौरान ओबामा भारत आए थे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh