गुजरात में दूसरे चरण के प्रचार का आज आख‍िरी द‍िन है। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। आज जहां नरेंद्र मोदी अम्बा जी मंद‍िर जाएंगे वहीं राहुल गांधी को जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। ऐसे में आइए जानें यहां इन दोनों मंद‍िरों से जुड़ी खास बातें...


चुनाव प्रचार का अंतिम दिन गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है। ऐसे में आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जनता के साथ-साथ देवी-देवाताओं को भी प्रसन्न करने में लगे हैं, जिससे कि उनका आशीर्वाद उन पर बना रहे हैं। ऐसे में आज मेगा शो करने के साथ ही ये दोनों ही दिग्गज नेता गुजरात के अम्बाजी मंदिर और जगन्नाथ जी मंदिर जाएंगे। मान्यता है कि इन मंदिरों में मांगी जाने वाली हर दुआ पूरी होती है। सारी इच्छाएं पूर्ण हो जाती


गुजरात के अहमदाबाद में में स्थित भगवान जगन्नाथ में जगन्नाथ, बलभद्रजी तथा देवी सुभद्रा की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित हैं। जय रणछोड़, माखनचोर की गूंज के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए हर दिन बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। इस मंदिर को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि भगवान जगन्नाथ के दर्शन मात्र से ही सारी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं। गुजरात चुनाव को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी अब तक करीब 26 मंदिरों में दर्शन कर मत्था टेके चुके हैं।

अयोध्या विवाद: तेज बोलने वाले वकील साहब ने जज की डांट से छोड़ा प्रोफेशन, यहां पढ़ें कौन हैं राजीव धवन

Posted By: Shweta Mishra