चुनाव रिजल्ट से पहले अमित शाह दे रहें ग्रैंड डिनर पार्टी, आज इन नेताओं संग माैजूद रहेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं के साथ डिनर मीटिंग करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एग्जिट पोल के नतीजों से खुश होकर रात डिनर का प्रोग्राम रखा है क्योंकि एग्जिट पोल ने एनडीए को प्रचंड बहुमत की भविष्यवाणी की है। यह मीटिंग चुनाव परिणाम आने से दो दिन पहले की जा रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को बैठक से पहले पार्टी मुख्यालय में मिलने की संभावना है। अमित शाह के रोड शो में पश्चिम बंगाल में हिंसा, TMC के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रही BJPयह डिनर काफी शाही होगा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह डिनर काफी शाही होगा। इसमें मेहमानों की पसंद के व्यंजन रखे जा रहे हैं। शाम 7:30 बजे से मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा। बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में बिहार के सीएम और जनता दल-युनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान समेत कई बड़े नेता होंगे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल अगर नहीं आ सकेंगे तो उनकी जगह उनके प्रतिनिधियों के आने की संभावना है।