हाल ही में मोदी सरकार द्वारा जम्‍मू-कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद आज 8 अगस्‍त को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र का संबोधित किया। जिसमें उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख के विकास की नई इबारत रचने की बात कही।

कानपुर। नोदबंदी के बाद से जब भी पीएम मोदी देश को संबोधित करते हैं, तो लोगों के मन में यह सोचकर कई सवाल पैदा होने लगते हैं कि आज वो क्या घोषणा करेंगे। तो आज भी देश भर के लोग कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं।
कश्मीर, पाकिस्तान और आतंकवाद पर रख सकते हैं अपनी बात
अभी अभी मोदी सरकार ने विवादित आर्टिकल 370 को जम्मू-कश्मीर से हटा दिया है। इसके बाद आज रात 8 बजे से पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं। ऐसे में मोदी अपने संबोधन में कश्मीर मुद्दे समेत पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर कई अहम मामलों पर अपनी बात रख सकते हैं।

PM: Holy festival of Eid is also about to come. I wish everyone on this occasion. We are making sure that people in Jammu and Kashmir have no problem in celebrating Eid. Those from J&K who live elsewhere and want to go to J&K to celebrate the festival will be helped in it by us pic.twitter.com/LBlCW18lR4

— ANI (@ANI) August 8, 2019
- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख समेत देश के करोंड़ाे लोगों का सपना पूरा हुआ।

- पीएम मोदी ने कहा, आइए, हम सब एक साथ  मिलकर, नए भारत और नए जम्मू-कश्मीर समेत नए लद्दाख के निर्माण के लिए आगे बढ़ें।
- पीएम मोदी ने कहा, मैं जम्मू-कश्मीर के अपने भाइयों और बहनों से, लद्दाख के अपने भाइयों और बहनों से आह्वान करता हूं। आइए, हम सब मिलकर दुनिया को दिखा दें कि इस क्षेत्र के लोगों का सामर्थ्य कितना ज्यादा है, यहां के लोगों का हौसला, उनका जज्बा सबसे ज्यादा है।


- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर के लोगों को मैं भरोसा दिलाता हूं कि घाटी में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे और उनकी परेशानी भी कम होती चली जाएगी। ईद का मुबारक त्योहार भी नजदीक ही है और इसे सेलीब्रेट करने में कश्मीर में रहने वालों को कोई परेशानी नही होने दी जाएगी। ईद के लिए मेरी ओर से सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
- पीएम मोदी ने कहा कि कोई यह भी नहीं बता पाता था कि आर्टिकल 370 से जम्मू-कश्मीर को क्या फायदा है।
- पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में फैले आतंकवाद के कारण अबतक 42 हजार निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

#WATCH PM: You will be shocked, in J&K for decades, lakhs&thousands of ppl had right to vote in Lok Sabha polls but neither they could vote nor contest in assembly/local polls. These are those who came to India after partition in 1947. Should injustice have continued with them? pic.twitter.com/cvfC53JjSv

— ANI (@ANI) August 8, 2019- जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म होने और शांति होने के कारण अब देश ही नहीं दुनिया भर से लोग फिल्मों की शूटिंग के लिए आ सकेंगे। इससे कश्मीर की तरक्की और तेज से होगी।

- पीएम मोदी ने कहा, नई व्यवस्था में केंद्र सरकार की ये प्राथमिकता रहेगी कि राज्य के कर्मचारियों को, जम्मू-कश्मीर पुलिस को, दूसरे केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारियों और वहां की पुलिस के बराबर सुविधाएं मिलें।

PM: Rajouri's Rukhsana who killed a terrorist & was felicitated, martyr Aurangzeb who was killed by terrorists last year & whose brothers are now serving the nation, list of such daughters&sons is really long. Each of them wanted peaceful J&K. We have to fulfill their dreams. pic.twitter.com/uHwwhEXGcl

— ANI (@ANI) August 8, 2019

- पीएम मोदी ने कहा, हम सभी चाहते हैं कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव हों, नई सरकार बने, मुख्यमंत्री बनें। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भरोसा देता हूं कि आपको बहुत ईमानदारी के साथ, पूरे पारदर्शी वातावरण में अपने प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलेगा।

- पीएम मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर के केसर का रंग हो या कहवा का स्वाद, सेब का मीठापन हो या खुबानी का रसीलापन, कश्मीरी शॉल हो या फिर कलाकृतियां, लद्दाख के ऑर्गैनिक प्रॉडक्ट्स हों या हर्बल मेडिसिन, इसका प्रसार दुनियाभर में किए जाने का जरूरत है।

PM Narendra Modi: Decades of dynasty rule in J&K prevented the youth from political leadership. Now my youth of J&K will lead the development work and take the region to new heights. pic.twitter.com/M2MArxmmeh

— ANI (@ANI) August 8, 2019 Posted By: Chandramohan Mishra