आनंद गिरि को युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष पद से हटाया गया, महंत नरेंद्र गिरि माैत मामले में नाम आने के बाद हुआ फैसला
प्रयागराज (एएनआई)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु के बाद, उनके शिष्य आनंद गिरी को युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। महंत नरेंद्र गिरि सोमवार को प्रयागराज में स्थित उनके बाघंबरी मठ स्थित आवास पर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए, साथ ही एक कथित सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें संत के शिष्य आनंद गिरी और दो अन्य का नाम था। युवा भारत साधु समाज के एक शिष्य ने कहा, "महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को हरिद्वार में युवा संतों के संगठन भारत साधु समाज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपाधि से सम्मानित किया गया था। आनंद गिरी को हटाने का फैसला युवा भारत साधु समाज की बैठक में हुआ
शिष्य ने कहा कि आनंद गिरि देश-विदेश में भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसलिए उन्हें भारत साधु समाज की उपाधि से नवाजा गया है। हालांकि अब आनंद गिरि का नाम महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में आने के बाद, आज भारत के संतों ने उन्हें संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में हटाने का फैसला किया है। इस संबंध में युवा भारत साधु समाज के सदस्य लोकेशदास महाराज ने कहा कि आनंद गिरी को हटाने का फैसला युवा भारत साधु समाज की बैठक के बाद लिया गया। जांच परिणाम के बाद हमें स्वतः ही पता चल जाएगा कि पत्र में क्यों आया नामलोकेशदास महाराज ने कहा मौजूदा स्थिति को देखते हुए, हमें आनंद गिरी को हटाने का यह निर्णय लेना पड़ा, हम यह नहीं कह सकते कि पत्र किसने लिखा है, क्या यह नरेंद्र गिरि द्वारा लिखा गया था? हम वास्तव में उस पर टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। जांच परिणाम के बाद हमें स्वतः ही पता चल जाएगा कि पत्र में आनंद गिरि का नाम क्यों लिखा गया था। महंत गिरी की मौत के मामले में मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने आनंद गिरि के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। बुधवार को यूपी सरकार ने नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की सिफारिश की थी।