नीदरलैंड के वैज्ञानिकों ने कहा है कि उन्होंने चार पहिए का एक ऐसा मालीक्यूल बनाया है जो एक मीटर के अरबवें हिस्से के बराबर है यानि इंसान के बाल की मोटाई से भी से भी 60 हजार गुना छोटा.
By: Divyanshu Bhard
Updated Date: Thu, 10 Nov 2011 11:50 AM (IST)
अगर आपसे पूछा जाये कि दुनिया की सबसे छोटी नैनो कार किसने बनाई तो आप क्या बताओगे. कहीं आप टाटा की नैनो कार का नाम तो नहीं सोच रहे. नही आप सही नही सोच रहे हो. टाटा की नैनो तो काफी बड़ी है और इसमें आपका छोटा सा परिवार पिकनिक मनाने भी जा सकता है. दुनिया की सबसे छोटी कार तो नीदरलैंड के साइंटिस्ट्स ने बनाई है जो कि आपके बाल की मोटाई से भी कई हजार गुना छोटी है. यह नैनोकार आटोमेटिक है और इसके लिए एनर्जी इलेक्ट्रान माइक्रोस्कोप से मिलती है. माइक्रोस्कोप इलेक्ट्रान की बौछार करके रोटर और तांबे की सतह के बीच चेंज लाता है. इस वजह से रोटर पहियों की तरह घूमते हैं और मालीक्यूल को आगे बढ़ाते हैं.
Posted By: Divyanshu Bhard