'पीपुल कार' नैनो बनेगी 'स्मार्ट सिटी कार'
स्टेयरिंग में होगा 'पावर'स्मार्ट सिटी कार बनाने की दिशा में सबसे पहला कदम उसकी स्टेरिंग को पावर स्टेरिंग में बदलना है. इसके साथ ही इसे पेट्रोल इंजिन की बजाए सीएनजी इंजिन से लैस किया जाएगा. टाटा समूह के चेयरमैन साइरस पी मिस्त्री ने शेयरधारकों की 68वीं आम बैठक में इस योजना का खुलासा किया. इसके साथ ही कंपनी इसके इंटीरियर डिजाइन को और आकर्षक बनाने पर ध्यान देगी.गिर गई थी लोकप्रियताइस साल मार्च तक कार की बिक्री 27 प्रतिशत तक गिर गई थी. एक लाख रुपये में लांच की गई इस कार को लेकर लोगों में काफी उत्साह था लेकिन लांच होने के बाद धीरे-धीरे लोगों का इससे मोह भंग होने लगा था. लोगों को इस कार के प्रति आकर्षित करने के लिए कंपनी इसी साल इसका सीएनजी वर्जन उतारेगी.