स्पेन के राफ़ेल नडाल ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर दूसरी बार यूएस ओपन का ख़िताब जीत लिया है.


विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने सर्बिया के जोकोविच को 6-2, 3-6, 6-4 और 6-1 से हराकर अपना 13वां ग्रैंड स्लैम जीता.नडाल सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में स्विटजरलैंड के रॉजर फेडरर (17) और अमरीका के पीट सम्प्रास (13) के बाद तीसरे नंबर पर हैं.ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच ने पहला सेट हारने के बाद दूसरा सेट जीतकर 1-1 से बराबरी की, लेकिन फिर वो अगले दोनों सेट हार गए.नडाल ने तीन घंटे 41 मिनट में मुकाबला निपटा दिया.जीत-हारस्पेनी खिलाड़ी ने इससे पहले 2010 में यूएस ओपन ख़िताब जीता था, लेकिन 2011 में वह फ़ाइनल में जोकोविच से हार गए थे.नडाल का इस सत्र में यह दूसरा ग्रैंड स्लैम है. इससे पहले उन्होंने जून में रिकॉर्ड आठवीं बार फ्रेंच ओपन जीता था.


वह घुटने की चोट के कारण क़रीब सात महीने टेनिस कोर्ट से बाहर रहे थे लेकिन गत फरवरी में वापसी करने के बाद से ही वह जबर्दस्त फॉर्म में खेल रहे हैं.नडाल ने इस सत्र में 60 मैच जीते हैं जबकि केवल तीन हारे हैं. उन्होंने इस सत्र में कुल दस ख़िताब जीते हैं.

इस जीत के साथ ही उन्होंने फिर से दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बनने के लिए जोकोविच से दूरी कम कर ली है.इनाम27 साल के नडाल को इस जीत से 36 लाख डॉलर की इनामी राशि मिली.नडाल और जोकोविच के बीच यह 37वां मैच था. इनमें से नडाल को 22 में जीत मिली है जबकि 15 जोकोविच ने जीते हैं.जोकोविच लगातार चौथी बार यूएस ओपन के फ़ाइनल में पहुंचे थे.इस साल जोकोविच ने चौथी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था लेकिन फिर उन्हें फ्रेंच ओपन के सेमीफ़ाइनल में नडाल के हाथों और फिर विंबलडन के फ़ाइनल में एंडी मरे के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh