12 दिसंबर को दिल्ली में एकदूसरे के खिलाफ उतरेंगे नडाल और फेडरर
ऐसी है जानकारी
इसको लेकर भूपति ने जानकारी दी कि राफेल नडाल इस सत्र में इंडियन एसेस टीम की ओर से खेलेंगे। यह टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र होगा। इस बारे में भूपति ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे संस्करण में जापान वॉरियर्स की टीम को शामिल किया गया है। यह टूर्नामेंट पांच टीमों का होगा। इसी के साथ ही बता दें कि यह टूर्नामेंट 2 से 20 दिसंबर तक चलेगा।
आमने-सामने होंगे दोनों धुर्रंधर खिलाड़ी
इस क्रम में बड़ी जानकारी ये है कि दिल्ली में 12 दिसंबर को जब इंडियन एसेस का मुकाबला यूएई रॉयल्स के साथ होगा, तो कोर्ट पर नडाल और फेडरर आमने-सामने खेलते नजर आएंगे। वैसे देखा जाए तो कुछ सालों पहले इस बात की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि दिल्ली के लोग टेनिस के दो महान खिलाड़ियों फेडरर और नडाल को एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए लाइव देखेंगे। वहीं इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) की वजह से यह इस वर्ष 12 दिसंबर को संभव होने वाला है।
फेडरर खेलेंगे UAE की तरफ से
जानकारी के अनुसार IPTL का दूसरा संस्करण 2 दिसंबर से शुरू होगा। 12 दिसंबर को दिल्ली में जब इंडियन एसेस का मुकाबला UAE रॉयल्स के साथ होगा तो कोर्ट पर नडाल और फेडरर आमने-सामने नजर आएंगे। वैसे बताते चलें कि स्पेनिश खिलाड़ी नडाल ने बीते साल IPTL में हिस्सा नहीं लिया था। वहीं वे इस साल इंडियन एसेस का प्रतिनिधित्व करेंगे। दूसरी ओर बीते साल भारतीय टीम का हिस्सा रहे फेडरर इस साल यूएई की टीम की तरफ से खेलेंगे।