हाईवोल्टेज मुकाबले में फेडरर पर भारी पड़े नडाल
स्पेन के राफेल नडाल ने हाईवोल्टेज मुकाबले में मौजूदा चैंपियन रोजर फेडरर को धूल चटाकर इंडियन वेल्स बीएनपी पैरीबास ओपेन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. थर्सडे देर रात हुए क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर पांच नडाल ने फेडरर को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से पराजित किया. इस तरह नडाल ने पिछली बार मिली हार का भी हिसाब चुकता कर लिया. पिछले साल फेडरर ने सेमीफाइनल में नडाल को हराया था.
चोट से उबरने के बाद पहला हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट खेल रहे नडाल ने कोर्ट पर पुराने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शानदार खेल दिखाया. पहले सेट में नडाल ने मौजूदा चैंपियन की एक बार सर्विस ब्रेक की, जबकि दूसरे सेट में तीन बार सर्विस ब्रेक करते हुए एक घंटा 24 मिनट चले मुकाबले में जोरदार जीत दर्ज की. अगले दौर में नडाल का सामना चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिक से होगा. बर्डिक ने क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-4, 6-4 से मात दी.