क्ले कोर्ट के बादशाह राफेल नडाल ने संडे को अपनी बादशाहत कायम रखते हुए फ्रेंच ओपेन में रिकॉर्ड आठवीं बार खिताब अपने नाम किया. संडे को खेले गए फाइनल में स्‍पेन के नडाल ने अपने ही देश के प्‍लेयर डेविड फेरर को 6-3 6-2 6-3 से सीधे सेटों में मात दी.


फेरर अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे थे. इस खिताबी मुकाबले में नडाल ने फेरर को आसानी से मात दी. पूरे मैच में फेरर नडाल के सामने कहीं टिक नहीं पाए. इस तरह नडाल एक बार फिर लाल बजरी के बादशाह साबित हुए. नडाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड इस जीत के साथ नडाल एक ही खिताब आठ बार जीतने वाले वर्ल्ड के पहले प्लयेर बन गए. पिछले साल नडाल ने सातवीं बार खिताब जीतकर स्वीडन के ब्योर्न बोर्ग के छह खिताब के रिकॉर्ड को तोड़ा था. नडाल का यह 17वां ग्रैंडस्लैम फाइनल था और अब उनके ग्रैंड स्लैम की कुल संख्या 12 पहुंच गई है. साथ ही नडाल ने क्ले कोर्ट में अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करते हुए जीत/हार की संख्या 59/01 तक पहुंचा दी. यहां उन्हें एकमात्र हार 2009 में रॉबिन सोडरलिंग के खिलाफ मिली थी.


सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले तीसरे प्लेयर 'सोचा नहीं था इतने खिताब जीतूंगा'

यह नडाल का 12वां ग्रैंडस्लैम खिताब है और वह सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले मेंस प्लेयर की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया केराय एमर्सन (12) के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनसे अधिक ग्रैंडस्लैम खिताब स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (17) और अमेरिका के पीट सम्प्रास (14) ने ही जीते हैं.  

मैच के बाद नडाल ने कहा कि मैंने कभी इस बारे में (आठ खिताब) जीतने के बारे में नहीं सोचा था. मैं अपनी फैमिली और टीम को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिनकी सपोर्ट के बिना यह पॉसिबल नहीं हो पाता. खास तौर से तब जब मैं इंजर्ड था. मैं उन सभी का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने ट्विटर और फेसबुक पर मुझे संदेश भेजे. पिछले 8 फ्रेंच खिताबों पर नडाल का कब्जा 2013, राफेल नडाल(स्पेन), डेविड फेरर (स्पेन)2012, राफेल नडाल (स्पेन), नोवाक जोकोविक (सर्बिया)2011, राफेल नडाल (स्पेन), रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)2010, राफेल नडाल (स्पेन), रॉबिन सोंडरलिंग (स्वीडन)2009, रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड), रॉबिन सोंडरलिंग (स्वीडन)2008, राफेल नडाल (स्पेन), रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड),2007, राफेल नडाल (स्पेन), रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)2006, राफेल नडाल (स्पेन), रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)2005,  राफेल नडाल (स्पेन), मारिनो प्युरेता (अर्जेंटीना)

Posted By: Garima Shukla