French Open: जोकोविक और नडाल टकराएंगे सेमीफाइनल में
अब फाइनल का टिकट कटाने के लिए शारापोवा और अजारेंका आमने-सामने होंगी, जबकि मेंस में नडाल और जोकोविक टकराएंगे. अपने पहले फ्रेंच ओपेन खिताब की तलाश में कोर्ट पर उतरे वर्ल्ड के नंबर वन प्लेयर जोकोविक ने क्वार्टर फाइनल मैच में जर्मनी के 35 साल के टॉमी हास को 6-3, 7-6, 7-5 से हराया. वहीं तीसरी वरीय नडाल ने स्विट्जरलैंड के स्टानिलास वावरिंका की चुनौती को 6-2, 6-3, 6-1 से ध्वस्त करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. नडाल ने रिकॉर्ड सात बार फ्रेंच ओपेन का खिताब अपने नाम किया है, जबकि छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके जोकोविक यह खिताब जीत जाते हैं तो वह करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले आठवें प्लेयर बन जाएंगे.
दूसरे सेमीफाइनल में स्पेन के डेविड फेरर का मुकाबला लोकल प्लेयर जो विल्फ्रेड सोंगा से होगा, जो 30 साल में रोलां गैरो खिताब जीतने वाले पहले फ्रांसिसी प्लेयर होने का सपना लिए कोर्ट पर उतरेंगे. शारापोवा ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सर्बियाई प्लेयर जेलेना जांकोविक को पराजित किया. अजारेंका ने मारिया किरिलेंको को 7-6, 6-2 से हराकर सुपर सेमीफाइनल में जगह बनाई. शारापोवा ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी की और जांकोविक को 0-6, 6-4, 6-3 से पराजित किया.
जांकोविक मैच की शुरुआत में शानदार फॉर्म में दिखीं और पहले सेट में उन्होंने पूर्व नंबर एक रूसी प्लेयर को एक भी गेम नहीं जीतने दिया. एक समय लग रहा था कि पूर्व नंबर वन सर्बियाई प्लेयर जांकोविक इस बार सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी, लेकिन शारापोवा ने अभूतपूर्व वापसी की और लगातार दो सेट जीतकर अंतिम-4 का रास्ता तय किया. इन दोनों प्लेयर के बीच अब तक आठ मुकाबले हुए हैं जिनमें सात में शारापोवा ने बाजी मारी है.