फ्रेंच ओपन: नडाल और फेरर ने मारी तीसरे दौर में एंट्री
छोटी सी झलकएटीपी पुरुष सिंग्लस रैंकिंग्स में नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के नडाल ने अपने शानदार खेल की झलक दिखाते हुए दूसरे दौर में ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी डॉमिनिक थिएम को 6-2, 6-2, 6-3 से पराजित किया. 20 वर्षीय थिएम और नडाल के बीच जोरदार फोरहैंड शॉट्स लगे लेकिन इसमें नडाल ने अपना शानदार खेल दिखलाते हुए मैच में जीत दर्ज की. अपने पसंदीदा क्ले कोर्ट पर पिछले तीन मैच हारकर यहां पहुंचे नडाल ने दूसरे मैच पॉइंट पर मैच अपने कब्जे में कर लिया. एक समय पर एक मैच पर ध्यान
वहीं वर्ल्ड के पांचवीं रैंक के खिलाड़ी स्पेन के फेरर ने इटली के सिमोन बोलेली को 6-2, 6-3, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया. जीत के बाद फेरर ने कहा- 'मैं अगले दौर के लिए पूरी तरह तैयार हूं और मैं अपने प्रदर्शन विशेषकर निरंतरता से बहुत खुश हूं. क्ले कोर्ट पर मेरा सत्र शानदार रहा है, लेकिन मैं केवल एक समय पर एक ही मैच पर ध्यान केंद्रीत कर रहा हूं.' 19वीं वरीयता प्राप्त दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने फ्रांस के एलेक्स मिचोन को 6-2, 6-3, 6-2 से हराया. अमेरिका के डॉनल्ड यंग ने 26वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को 6-3, 7-6 (1), 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया.
थोडा़ संघर्ष पर जीत हासिलवहीं महिला सिंग्लस में छठी रैंक की प्लेयर सर्बियाई खिलाड़ी यांकोविच को जापान की कुरूमी नारा के खिलाफ जीत के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा. यांकोविच ने दूसरे दौर में नारा को 7-5, 6-0 से हराया. 15वीं रैंक की अमेरिकी प्लेयर स्लोएन स्टीफंस ने दूसरे दौर में स्लोवेनिया की पोलाना हेर्कोग को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दी.