Na Ja Tu Song : बात जब शानदार म्यूजिक वीडियोज की होती है तो 'टी-सीरीज' नाम लेना जरूरी हो जाता है। वहीं ध्वनि भानुशाली एक ऐसी सिंगर हैं जो बीते एक साल से हर तरफ छाई हुई हैं। कुछ समय पहले ही ध्वनि का साॅन्ग ना जानेतू रिलीज हुआ है। इसे लेकर उन्होंने अपना शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर किया है...

कानपुर (फीचर डेस्क)। Na Ja Tu Song : हाल ही में रिलीज हुआ ध्वनि भानुशाली का साॅन्ग 'ना जा तू' एक दिन में ही ग्लोबली 'यूट्यूब' पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया था। इस गाने को तनिष्क बागची ने लिखा और कम्पोज किया है। इसके डायरेक्टर सुमित दत्त हैं और इसके 'डीओपी' की जिम्मेदारी मनोज सोनी ने निभाई है। इस वीडियो में दिख रही लोकेशंस ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

View this post on InstagramI&यm really excited guysss, hope you all are tooo! It&यs been a long journey for all of us making this song and it&यs finally going to be out tomorrow. We require all your love and support ❤ Ps- In the final poster you all see my face get ready hahaha! @bhushankumar @tanishk_bagchi @tseries.official @shashwatsinghofficial @sumitduttmannan @rahuldid

A post shared by Dhvani Bhanushali (@dhvanibhanushali22) on Jan 9, 2020 at 9:36pm PST


अनछुई लोकेशंस पर की गई शूटिंग

शूटिंग लोकेशंस के बारे में बात करते हुए सुमित ने कहा, 'इस वीडियो के लिए हमने 10 अलग-अलग जगहों पर शूटिंग की है। इसके लिए हमने काफी रिसर्च और रेकी की थी। हमने इसमें पैलेस से लेकर बीच, रॉक लोकेशन, एयर स्ट्रिप और 'रण ऑफ कच्छ' फेस्टिवल भी दिखाया।' अपने वीडियो को मिल रहे रिस्पांस से ध्वनि भी बहुत खुश हैं। उनका कहना है, 'यह वीडियो बहुत खूबसूरत लग रहा है। रणोत्सव में शूटिंग करना अपने आप में एक अलग एक्सपीरियंस था। मुझे वहां और कोडकी ब्रिज पर शूटिंग करके मजा आया। मेरे कई दोस्तों ने पूछा कि क्या यह शूटिंग हमने फॉरेन में की है, मैं तब स्माइल कर रही होती थी। गुजरात की ये जगहें आज भी अनछुई हैं। यह दिखाता है कि इंडिया में ऐसी बहुत सी लोकेशंस मौजूद हैं जिन्हें डिस्कवर ही नहीं किया गया है।'

View this post on InstagramIt finally hereeee! #NaJaTu has been extremely special to me and I hope that y'all shower it with double the amount of love that I have got so far❤️ (Link in bio) . . @bhushankumar @tanishk_bagchi @tseries.official @shashwatsinghofficial @sumitduttmannan @rahuldid @shreejarajgopal @hetviburman @poojagulabani @penazmithuji

A post shared by Dhvani Bhanushali (@dhvanibhanushali22) on Jan 10, 2020 at 10:20pm PST

अपने घर में शूटिंग का एक्सपीरियंस
इस वीडियो में एक ऐसी लोकेशन भी दिख रही है जिसने सभी को सरप्राइज कर दिया। इसके बारे में बात करते हुए ध्वनि ने बताया, 'मैं इसे प्यार से 'ग्रांड कैनियन ऑफ गुजरात' कहती हूं। यह जगह किसी इंटरनेशनल लोकेशन जैसी लगती है।' वहीं अपने होमटाउन गुजरात में शूटिंग एक्सपीरियंस को लेकर वह बोलीं, 'वो मेरा घर है। वहां लोगों की तरफ से मिला प्यार, टीम का सपोर्ट और खाने ने मुझे घर जैसा एहसास कराया।'

View this post on InstagramIt was so much fun being a part of this International Kite Festival in Gujarat, while I was there for the launch of #NaJaTu. I don't know how to fly a kite, but I think I look like a pro in these pictures!😂⠀ ⠀ Here's wishing everyone a very #HappyMakarSankranti!🤗

A post shared by Dhvani Bhanushali (@dhvanibhanushali22) on Jan 14, 2020 at 11:48pm PST


features@inext.co.in
ध्वनि यू ट्यूब की टाॅप 10 मोस्ट वाॅच्ड लिस्ट में, 'दिलबर', 'लेजा रे' और 'साइको सइयां' से मिली पाॅपुलैरिटी

Posted By: Vandana Sharma