Na Ja Tu Song : गाने में नजर आया नया गुजरात, ध्वनि ने शेयर किया शूटिंग एक्सपीरियंस
कानपुर (फीचर डेस्क)। Na Ja Tu Song : हाल ही में रिलीज हुआ ध्वनि भानुशाली का साॅन्ग 'ना जा तू' एक दिन में ही ग्लोबली 'यूट्यूब' पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया था। इस गाने को तनिष्क बागची ने लिखा और कम्पोज किया है। इसके डायरेक्टर सुमित दत्त हैं और इसके 'डीओपी' की जिम्मेदारी मनोज सोनी ने निभाई है। इस वीडियो में दिख रही लोकेशंस ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
View this post on InstagramI&यm really excited guysss, hope you all are tooo! It&यs been a long journey for all of us making this song and it&यs finally going to be out tomorrow. We require all your love and support ❤ Ps- In the final poster you all see my face get ready hahaha! @bhushankumar @tanishk_bagchi @tseries.official @shashwatsinghofficial @sumitduttmannan @rahuldidA post shared by Dhvani Bhanushali (@dhvanibhanushali22) on Jan 9, 2020 at 9:36pm PST
अनछुई लोकेशंस पर की गई शूटिंग
शूटिंग लोकेशंस के बारे में बात करते हुए सुमित ने कहा, 'इस वीडियो के लिए हमने 10 अलग-अलग जगहों पर शूटिंग की है। इसके लिए हमने काफी रिसर्च और रेकी की थी। हमने इसमें पैलेस से लेकर बीच, रॉक लोकेशन, एयर स्ट्रिप और 'रण ऑफ कच्छ' फेस्टिवल भी दिखाया।' अपने वीडियो को मिल रहे रिस्पांस से ध्वनि भी बहुत खुश हैं। उनका कहना है, 'यह वीडियो बहुत खूबसूरत लग रहा है। रणोत्सव में शूटिंग करना अपने आप में एक अलग एक्सपीरियंस था। मुझे वहां और कोडकी ब्रिज पर शूटिंग करके मजा आया। मेरे कई दोस्तों ने पूछा कि क्या यह शूटिंग हमने फॉरेन में की है, मैं तब स्माइल कर रही होती थी। गुजरात की ये जगहें आज भी अनछुई हैं। यह दिखाता है कि इंडिया में ऐसी बहुत सी लोकेशंस मौजूद हैं जिन्हें डिस्कवर ही नहीं किया गया है।'
अपने घर में शूटिंग का एक्सपीरियंस
इस वीडियो में एक ऐसी लोकेशन भी दिख रही है जिसने सभी को सरप्राइज कर दिया। इसके बारे में बात करते हुए ध्वनि ने बताया, 'मैं इसे प्यार से 'ग्रांड कैनियन ऑफ गुजरात' कहती हूं। यह जगह किसी इंटरनेशनल लोकेशन जैसी लगती है।' वहीं अपने होमटाउन गुजरात में शूटिंग एक्सपीरियंस को लेकर वह बोलीं, 'वो मेरा घर है। वहां लोगों की तरफ से मिला प्यार, टीम का सपोर्ट और खाने ने मुझे घर जैसा एहसास कराया।'
features@inext.co.in
ध्वनि यू ट्यूब की टाॅप 10 मोस्ट वाॅच्ड लिस्ट में, 'दिलबर', 'लेजा रे' और 'साइको सइयां' से मिली पाॅपुलैरिटी