म्यांमार में सैनिक शासन ख़त्म हुआ
इसके साथ ही वहां की संसद भंग कर दी गई। इस मौके पर राजधानी नायपीडॉ में नृत्य-संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया।पिछले साल नवंबर में हुए ऐतिहासिक आम चुनावों में के बाद ये क़दम उठाया गया है।इन चुनावों में मुख्य विपक्षी दल नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को सबसे ज़्यादा सीटें मिलीं। आंग सान सू ची इसकी नेता हैं।सू ची ने अपने दल के लिए रास्ता खोलने के लिए अपने विरोधियों को धन्यवाद कहा।
बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़, यह अटकलें लगाई जा रही है कि सू ची और सेना के बीच इस पर कोई सहमति बन सकती है कि उन्हें राष्ट्रपति बनने दिया जाए।