मेरा सपना विश्व कप जीतना है: नेमार
सभी के लिए मुश्किल समयरीढ़ की हड्डी में लगी चोट के कारण फीफा विश्व कप से बाहर हो चुके मेजबान ब्राजील के फॉरवर्ड नेमार को भरोसा है कि उनकी टीम विश्व चैंपियन जरूर बनेगी. क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया के खिलाफ ब्राजील की जीत के दौरान नेमार को चोट लगी थी. नेमार इस टाइम हॉस्पिटल में एडमिट हैं. देश के नाम भावनात्मक संदेश में नेमार ने कहा कि उनकी गैरमौजूदगी के बावजूद ब्राजीली टीम छठी बार विश्व चैम्पियन बनने का सपना पूरा करेगी. ब्राजील ने अंतिम बार 2002 में विश्व कप जीता था. उन्होंने कहा कि 'ब्राजील को लोग, खिलाड़ी, स्टाफ और प्रशंसक सभी के लिए ये मुश्किल समय है. सपना अधूरा नहीं रहेगा
नेमार ने भावुक होते हुए कहा, "मैं बता नहीं सकता कि मेरे दिमाग और दिल में क्या चल रहा है. लोगों को उम्मीद नहीं, लेकिन मैं मैदान पर जल्दी वापसी करना चाहता हूं. मैं इस अपार प्यार और समर्थन के लिए आप सबका आभारी हूं. मेरा सपना विश्व कप जीतना है और ये सपना अधूरा नहीं रहेगा. मेरे साथी मेरा यह सपना पूरा करेंगे." नेमार ने आगे कहा कि मेरा सपना विश्व कप फाइनल में भी खेलना है लेकिन ये इस बार पूरा नहीं हो सकेगा. मैं इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं कि हम इस बार फिर चैंपियन बनेंगे और मैं अपने साथियों के साथ मौजूद रहूंगा. गौरतलब है कि मेजबान ब्राजील मंगलवार को जर्मनी के खिलाफ बेलो होरीजोंते में सेमीफाइनल मैच खेलेगी.