आज पूरी दुनिया वुमेन डे सेलीब्रेट कर रही है लेकिन आंध्र के एक विधायक ने महिलाओं पर खुलेआम अपमानजनक शब्‍दों का उपयोग किया। हालांकि उनके खिलाफ वकीलों के एक ग्रुप ने शिकायत दर्ज करवाई है।

मुख्यमंत्री के जीजा हैं बालकृष्ण
तेलुगू एक्टर और विधायक एन बालकृष्ण के द्वारा एक फिल्म समारोह में कथित तौर पर महिलाओं के खिलाफ ‘अभद्र’ टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। बालकृष्ण एक फिल्म की ऑडियो रिलीज फंक्शन में आए थे। जहां उन्होंने महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी की। विधायक की इस हरकत पर वकीलों के एक ग्रुप ने बालकृष्ण के ख़िलाफ़ शिकायत भी दर्ज करायी है। बताते चलें कि आंध्र प्रदेश के हिन्दूपुर इलाक़े के TDP एमएलए बालकृष्ण मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के जीजा भी हैं।
माफी मांगे बालकृष्ण
इस समारोह में बालकृष्ण ने कहा था कि, मेरी कोई भी गर्ल फैन तभी खुश होती है। जब मैं उसे या तो किस कर लूं, या सरूरफिर उन्हें प्रेग्नेंट करूं। इस बयान के बाद कई लोग नाराज हो गए, यही नहीं स्टेज पर मौजूद कुछ महिला कलाकार भी शर्मिंदगी महसूस करने लगी थीं। नगर पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर एस लिंगाई ने बताया कि, एन बालकृष्ण के खिलाफ एक शिकायत मिली है जिसमें आरोप लगाया है कि तीन दिन पहले आयोजित एक फिल्म के ऑडियो रिलीज समारोह में महिलाओं के खिलाफ कुछ अभद्र टिप्पणी की थी। हम इस मामले में क़ानूनी राय ले रहे हैं वहीं वाईएसआर कांग्रेस MLA आर के रोजा ने मांग की है इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री और बालकृष्ण माफी मांगे।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari