होने वाली पत्नी से जरूर पूछें ये चार सवाल
पास्ट लव लाइफ
आप अपनी पत्नी से ये जरूर जान लें कि उनके पूर्व में प्रेम संबंध थे या नहीं। क्योंकि आप बेहतर जानते ळें कि आप कितने उदार या आदर्शों के प्रति सख्त हैं। ऐसे में बाद में इस बारे में कोई जानकारी होने पर आपकी शादीशुदा जिंदगी में बिखराव का खतरा नहीं रहेगा।
ड्रेसिंग स्टाइल
हरेक को अपनी तरह की पोशाक पहनने का शौक और हक होता है, पर ऐसा ना हो कि आपकी होने वाली पत्नी के शौक आपसे अलग हो ऐसे में आप दोनों के बीच पहले ही दिन से तनाव शुरू होने का खतरा पैदा हो जायेगा। बेहतर होगा कि आप पहले ही इस बारे में अपनी होने वाली जीवनसंगनी की पसंद नापसंद जान लें।
नौकरी के बारे में विचार
ये भी तनाव का बड़ा मुद्दा होता है आपको नौकरी करने वाली बीवी पसंद हो तो मैडम नौकरी से ऊबी हुई होती हैं और शादी करके घर संभालना चाहती हैं। कहीं बिलकुल उल्टा आपको चाहिए घरेलू पत्नी जो आपके दफ्तर से लौटने पर मुस्करा कर दरवाजा खोले और बेगम आपके कंधे से कंधा मिला कर चलना चाहती हैं। आर्थिक मदद करने के लिए वो नौकरी को प्राथमिकता देती हैं। ऐसे में विवाद होना तो तय है बेहतर है इस मुद्दे को भी पहले ही समझ लें।
लगता है कि ये आसान है पर ये सबसे मुश्किल है। कई बार लड़कियां संयुक्त परिवार से दूर भागती हैं और अकेले अपना लव नेस्ट बनाने पर जोर देती हैं। वहीं कुछ को अकेलेपन से होती है घबराहट उन्हें रहना है परिवार के साथ। इसलिए सारी बातें पहले ही जान लें और अपने परिवारों को भी अवगत करा दें इसके बाद ही शादी का निर्णय करें।Relationship News inextlive from Relationship Desk