अनाथ हिंदू बच्चे को गोद लेकर भी इस मुस्लिम दंपत्ति ने नहीं बदला उसका धर्म, अब वैदिक रीति से कराई शादी
हर रिवाज हिंदू धर्म के मुताबिक जी हां उत्तराखंड के देहरादून में रहने वाली मोनुद्दीन की फैमिली इन दिनों चर्चा में बनी है। उन्होंने हाल ही में देश में धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों के सामने एक बड़ा उदाहरण पेश किया है। मोनुद्दीन ने अपने गोद लिए बेटे राकेश रस्तोगी की शादी हिंदू धर्म के मुताबिक की है। शादी में हर रीति-रिवाज को हिंदू धर्म के मुताबिक ही निभाया है।
राकेश जब 12 साल का था तब वह अनाथ हो गया था। वह एकदम अकेला पड़ गया था। ऐसे में मोनुद्दीन और उनकी पत्नी कौसर ने अनाथ राकेश को गोद ले लिया था उसे बड़े ही प्यार से पाला है। खास बात तो यह है कि उन्होंने कभी राकेश और अपने परिवार के बीच धर्म की दीवार को नहीं खड़ा किया है। इसके अलावा उसका धर्म परिवर्तन भी नहीं कराया।
इस बात को खुद राकेश रस्तोगी मानते हैं कि वह इसी घर में रहकर हर दिन पूजा करते हैं। होली हो या दीवाली सारे त्योहार भी मनाते हैं। वहीं इस संबंध में मोनुद्दीन और उनकी पत्नी कौसर का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे का घर बसा दिया है। एक मां-बाप को और क्या खुशी चाहिए। उनका बेटा राकेश और बहू सोनी बस यूं ही हमेशा खुश रहे।
इन 7 देशों का सफर करेंगी ये 4 महिला बाइकर्स, हैदराबाद से की शुरुआत