एलन मस्क ने खरीदी Twitter में हिस्सेदारी, सोशल मीडिया कंपनी के शेयरों में बंपर उछाल
बेंगलुरू (राॅयटर्स)। टेस्ला इंक के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) एलन मस्क ने ट्विटर इंक में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। एक दस्तावेज से सोमवार को इसकी जानकारी मिली है। इस खबर के बाद प्री मार्केट ट्रेडिंग के दौरान माइक्रो ब्लाॅगिंग साइट कंपनी के शेयर में 16 प्रतिशत का उछाल आया। मार्च के अंत में सिलिकाॅन वैली के इस अरबपति ने कहा था कि वे एक नये सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं।अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर लोकतंत्र की अनदेखी
एक ट्विटर यूजर ने मस्क से सवाल किया था कि क्या वे ओपन सोर्स एग्लोरिदम पर आधारित एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म बनाएंगे जहां प्रोपोगेंडा कम और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्राथमिकता होगी। मस्क ट्विटर के नियमित यूजर हैं। वे सोशल मीडिया प्लेटफार्म और उसकी नीतियों के आलोचल रहे हैं। उनका कहना था कि इन कंपनियों ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सिद्धांत की नीतियों के नाम पर लोकतंत्र की अनदेखी की है।