पाक‍िस्‍तान पूर्व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ अब अफगान‍िस्‍ता को लेकर पछता रहे हैं. उनका कहना है क‍ि अफगान‍िस्‍तान में ताल‍ि‍बान शासन को मान्‍यता देना सबसे बड़ी गलती है लेक‍िन इसके साथ ही वह इसके ल‍िए पश्‍च‍िमी देशों को ज‍िम्‍मेदार ठहरा रहे हैं.


पाक ने दी थी मान्यता71 वर्षीय नेता व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान में यूथ पार्लियामेंट को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में पाकिस्तान ही एकमात्र देश था जिसने तालिबान शासन का समर्थन किया. पाकिस्तान ने ही 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान सरकार को पूरी तरह से मान्यता दी थी, क्योंकि सउदी अरब और यूएई की सरकारों ने बाद में अपने कदम पीछे हटा लिए थे. पश्चिमी देश जिम्मेदारएक ओर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अफगानिस्तान में तालिबान शासन को मान्यता देने के बारे में पछताने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनका कहना यह भी है कि अलकायदा को जन्म देने में पश्िचमी देश और खासकर अमेरिका जिम्मेदार हैं. पश्चिमी देशों और अमेरिका की वजह से अलकायदा इतना आगे हुआ है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh