इंडिया की फिल्‍म सिटी कही जाने वाली मुंबई एक बार फिर बंदिशों से मुक्‍त हो गई. मुंबई पुलिस कमश्निर राकेश मारिया ने एक बार फिर मुंबई के क्‍लब और बार को पूरी रात खोलने की इजाजत दे दी. आपको बताते चलें कि पिछली कांग्रेस सरकार ने देर रात तक क्‍लब खोलने पर बंदिश लगा दी थी.

24 घंटे खुलेंगे बार
मुंबई पुलिस ने पहले ही पब्स और बार खोलने की मंजूरी दे दी है. जिसके बाद अब यह प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. हालांकि सरकार ने भी इस पर सहमति जताई है. सरकार की ओर से कहा गया है कि, मुंबई शहर को इंटरनेशनल लेवल की सिटी बनाना है. इसके तहत यह डिसीजन लिया जा रहा है. हालांकि सरकार ने क्लबों के अलावा रेस्टोरेंट, मेडिकल शॉप और दूध जैसी जरूरी दुकानें भी खोले रखने की योजना बनाई है. सरकार का यह भी कहना है कि, पर्यटन और बिजनेस को बढ़ावा देने के मकसद से 24 घंटे बार और पब्स खोले जायेंगे.
अभी 1:30 बजे बंद हो जाते थे
आपको बताते चलें कि, अभी तक मुंबई के सभी क्लबों और पब्स को रात 1:30 बजे तक खुले रखने की परमीशन मिली थी. दरअसल यह फैसला 1992-93 की घटनाओं के बाद हुआ था. जिसके चलते उस समय की कांग्रेस और एनसीपी सरकार ने इस पर पाबंदी लगा दी थी. इनका कहना था कि, रातभर क्लब और पब्स खुले रहने से युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ता है. फिलहाल मुंबई को रात भर खुला रखने का फैसला मुंबई कॉरपोरेशन ने किया है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari