टीवी एक्ट्रेस शिखा जोशी ने की आत्महत्या, पुलिस को हत्या का शक, डॉक्टर पर आरोप
कुछ ऐसा है मामला
जानकारी है कि शिखा ने 2011 में खार के एक डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. इसके साथ ही आत्महत्या से पहले शिखा ने एक ऑडियो क्लिप भी रिकॉर्ड की थी. उस क्लिप में उन्होंने कहा है कि वह डॉक्टर द्वारा उत्पीड़न के कारण अपनी जान ले रही हैं. वह उस आदमी से परेशान हो गई हैं. वहीं शिखा के भाई इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या करार दे रहे हैं. उनके साथ ही पुलिस भी इस संभावना से इंकार नहीं कर रही है.
डॉक्टर पर है आरोप
गौरतलब है कि शिखा जोशी ने अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'बीए पास' में छोटा सा किरदार निभाया था. यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी. 2011, अक्टूबर में शिखा ने एक डॉक्टर के खिलाफ गलत ढंग से छूने की शिकायत दर्ज कराई थी. ये उस समय की बात है जब वह ट्रीटमेंट के लिए उस डॉक्टर के क्लीनिक पर गईं थीं. इसके बाद 2012 में भी इन्होंने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. नवंबर, 2013 में इन्हें डॉक्टर के घर पर पत्थर फेंकने के आरोप में अम्बोली पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. दिल्ली से मुंबई आईं शिखा अपने कॅरियर को ऊंचाई पर ले जाने में सफल नहीं हो पा रही थीं. ऐसे में घर का किराया देना और अपने परिवार को पैसे भेज पाना उनके लिए मुमकिन नहीं हो पा रहा था.
दो लोगों के साथ यहां रहती थीं शिखा
शिखा वर्सोवा की न्यू मलाड कॉलोनी में अपने पति रियाज पठान और फ्लैट मेट मधू हर्ती के साथ रहती थीं. शनिवार को हर्ती ने बाथरूम से चिल्लाने की आवाज सुनी. आवाज सुनकर जैसे ही वो बाथरूम की ओर दौड़ी और उन्होंने दरवाजा खोला तो शिखा को खून से सना पाया. उनके बगल में चाकू भी पड़ा हुआ था. शिखा के पति उस समय फ्लैट में मौजूद नहीं थे और जब उनकी फ्लैटमेट ने उन्हें बुलाने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि वह उस समय मलाड में हैं.
फ्लैट मेट ने पुलिस को बताया
उनकी फ्लैटमेट ने वर्सोवा पुलिस को बताया कि वह उस समय बहुत ज्यादा डर गईं थीं, यह सोचकर कि उस समय वह ही फ्लैट में उनके साथ अकेले थीं और कहीं इसका इल्जाम उनके सिर पर न मढ़ दिया जाए. इस घटना से पहले शिखा के रिकॉर्ड किए गए क्लिप ने उनको यह कहते सुना गया कि डॉक्टर उनको प्रताड़ित कर रहा है और वह उससे बहुत परेशान हो चुकी हैं. इसलिए वह यह कदम उठा रही हैं. वहीं शिखा के भाई का कहना है कि डॉक्टर और हार्ती ने मिलकर उनकी बहन को मारा है. उसने आत्महत्या नहीं की है. ऐसे में उनके भाई का सवाल है कि क्या डॉक्टर को सजा मिलेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
वर्सोवा पुलिस स्टेशन के अफसर का कहना है कि उन्होंने शिखा के फ्लैटमेट का बयान भी दर्ज कर लिया है. साथ ही ऑडियो क्लिप को भी फॉरेंसिक साइंस लैब में भेज दिया गया है. अब वह शिखा की कॉल डिटेल रिकॉर्ड को भी चेक करेंगे और सबसे पहले इस बात को खंगालने की कोशिश करेंगे कि वह किसके टच में थीं. अभी फिलहाल उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है. उनका कहना है कि वह खार के डॉक्टर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे. इसके बाद FSL रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का फैसला हो पाएगा कि टेप में रिकॉर्ड की हुई आवाज शिखा की ही है या नहीं.