IPL 2017: 66 रनों पर सिमटी दिल्ली डेयरडेविल्स, 146 रनों से जीती मुंबई इंडियंस
खाता भी नहीं खोल सके आईपीएल-10 में मुंबई इंडियंस का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के करिश्मे की बदौलत शनिवार को मुंबई ने दिल्ली डेयरडेविल्स को उसी के मैदान में 146 रनों के भारी अंतर से पीट दिया। पहले मुंबई ने ओपनर लेंडल सिमंस (66) और कीरोन पोलार्ड (नॉटआउट 63) की तूफानी पारियों की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 212 रन बनाए और बाद में हरभजन सिंह (22/3) की अगुवाई में मुंबई के गेंदबाजों ने दिल्ली की पारी को 13.4 ओवर्स में 66 रनों पर समेट दिया। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 21 रन करुण नायर ने बनाए। उसके तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। गेंदबाजी का फैसला किया
हरभजन के अलावा मुंबई की ओर से कर्ण शर्मा ने भी 3, मलिंगा ने 2 और मैक्लीनाघन व बुमराह ने एक-एक विकेट झटका। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हालांकि सिमंस और पोलार्ड ने उसके फैसले पर पानी फेर दिया। सिमंस ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जमाए तो पोलार्ड ने भी इतने ही चौके और छक्के लगाए। पार्थिव पटेल ने 25 रन का योगदान दिया तो अंत में हार्दिक पांड्या ने 14 गेंद पर एक चौके और 3 छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली। पैट कमिंस ने 4 ओवर में 59 रन लुटवाए।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk