Mumbai Hoarding Collapse Update: मुंबई में सोमवार शाम को तेज आंधी के दौरान घाटकोपर में विशालकाय होर्डिंग गिरने से दो दर्जन से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद महाराष्‍ट्र सरकार ने मुंबई में लगी सभी खतरनाक होर्डिंग्‍स को हटाने का फैसला किया है।

मुंबई (आईएएनएस): मुंबई के घाटकोपर में सोमवार को 14,400 वर्ग फुट के एक विशाल होर्डिंग के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद,मुंबई उपनगरीय जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एमएसडीडीएमए) ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने बताया है कि, 13 मई को देर शाम जारी एमएसडीडीएमए आदेशों के अनुसार, संबंधित स्थानीय अधिकारियों को ईजीओ मीडिया कंपनी के भावेश भिंडे के स्वामित्व वाले विशालकाय होर्डिंग के आसपास के तीन अन्य विशाल होर्डिंग्स को तोड़ने का आदेश दिया गया है। इसी एजेंसी का एक होर्डिंग तेज हवाओं और धूल भरी आंधी में अचानक गिर गया था। इसके साथ ही, मुंबई के पंत नगर पुलिस स्टेशन ने भिंडे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। भिंडे कथित तौर पर सोमवार रात से फरार हैं और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।