एक्टर टाइगर और दिशा के खिलाफ केस दर्ज, लाॅकडाउन में बिना कारण घूम रहे थे बाहर
मुंबई (एएनआई)। मुंबई पुलिस ने कहा कि अभिनेता टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी और अन्य के खिलाफ बुधवार को महामारी के मानदंडों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, अभिनेता बैंडस्टैंड प्रोमेनेड पर घूमते हुए पाए गए और पुलिस को दोपहर 2 बजे के बाद अपने घरों से बाहर होने का कोई वैध कारण नहीं बता सके।
नहीं हुई गिरफ्तारीपुलिस ने कहा, "भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवहेलना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई क्योंकि यह एक जमानती धारा है।" महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, सभी आवश्यक दुकानों को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच संचालित करने की अनुमति है। राज्य में 15 जून तक लॉकडाउन है।
एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आएंगी दिशा
इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो, दिशा को आखिरी बार सलमान खान-स्टारर 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में देखा गया था। वह 'एक विलेन रिटर्न्स' में भी नजर आएंगी। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित, फिल्म की पहली किस्त 2014 में रिलीज हुई थी। 'एक विलेन' में (सिद्धार्थ मल्होत्रा) ने गुरु का किरदार निभाया था। वहीं टाइगर की बात करें तो इस एक्टर की कई फिल्में लाइन में लगी हुई हैं। जिसमें हीरोपंती 2 और गणपत शामिल हैं। हालांकि इनकी शूटिंग शुरु होना बाकी है।