मुंबई में भीषण आग पर काबू के दौरान एक दमकल कर्मी की मौत
एक दमकल कर्मी की मौतमुंबई के लोटस बिजनेस पार्क में लगी आग ने एक दमकल कर्मी की जान ले ली है. यह फायर ब्रिगेड कर्मचारी बोरीवली फायर स्टेशन पर तैनात था और आग की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचा. बिजनेस पार्क में लगी आग को बुझाते टाइम तकरीबन 20 दमकलकर्मी बिल्डिंग में फंस गए. इसके बाद नेवी और कोस्टगार्ड के हेलिकॉप्टर की मदद से 19 दमकलकर्मी को बचाया गया लेकिन एक दमकलकर्मी को नही बचाया जा सका. इन फंसे हुए दमकलकर्मियों को बचाने की मुहिम में नेवी ने भरपूर योगदान दिया.
इस बिजनेस पार्क की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर में आग लगी थी. इसके बाद आग धीरे-धीरे 20वीं, 21वीं और 22वीं मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. इस आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की तकरीबन 12 गाडि़यां पहुंच गईं. एक दमकलकर्मी ने बताया कि 'हम लोगों को सुबह 11 बजे एक व्यापारिक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली. इस आग को ग्रेड 1 की आग मानकर हमने चार गाडि़यां भेज दीं. इसके बाद यह आग ग्रेड 2 में बदल गई फिर हमने 12 गाडि़यों और 9 टेंकर्स को मौके पर भेजा. कई बड़ी कंपनियों के ऑफिस
इस बिजनेस पार्क में कई बड़े कॉरपोरेट कंपनियों के ऑफिस हैं. इन बड़े नामों में फेमस एक्टर रितिक रोशन का ऑफिस भी है. बिजनेस पार्क में लगी आग की खबर पाकर घटनास्थल पहुंचे. आसपास की कंपनियों खाली कराया गयाइस बिजनेस पार्क आग लगने के बाद आसपास की बिल्डिंग को खाली कराया गया. हालांकि इस बिल्डिंग में आग कैसे लगी इस बात का अभी तक पता नही चल पाया है. फायर डिपार्टमेंट के अनुसार इस बिल्डिंग में कोई फंसा नहीं है.