पाकिस्तान ने जम्‍मू-कश्‍मीर में सीजफायर उल्‍लंघन किया। उसने भारी गोलीबारी और गोलाबारी का सहारा लिया है। इस दाैरान भारतीय सेना ने माेर्चा संभाला और उसके 8 जवान मारे गए हैं। हालांकि इस कार्रवाई में भारत के पांच सुरक्षा बलों के जवान शहीद हुए और छह नागरिकों की भी जान चली गई है।


श्रीनगर / नई दिल्ली (पीटीआई)। पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक हरकतों को जारी रखे हैं। उसने शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से भारी गोलाबारी की। इस दाैरान पांच सुरक्षा बलों के जवान और छह नागरिकों की जान चली गई लेकिन भारतीय सैनिकों ने जोरदार जवाबी कार्रवाई की। इसमें आठ पाक सैनिकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। इस संबंध में अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में गुरेज और उरी सेक्टरों के बीच कई संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में चार भारतीय सेना के जवान, बीएसएफ के एक उप-निरीक्षक शहीद हो गए हैं। वहीं छह नागरिकों की भी जान चली गई है। इतना ही नहीं चार सुरक्षा बलों के जवान और आठ नागरिक घायल हो गए।पाकिस्तान सेना के कई बंकर, ईंधन के ढेर हुए नष्ट
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के साथ-साथ गांवों और आगे के इलाकों को निशाना बनाते हुए भारी गोलीबारी और गोलाबारी का सहारा लिया है। भारतीय सेना द्वारा जारी किए गए कई वीडियो में एलओसी पार कई पाकिस्तानी ठिकानों और बंकरों को नष्ट किया गया, जिनमें से कुछ भारतीय जवाबी कार्रवाई के बाद आग की लपटों में घिर गए। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के संचार के अनुसार, मारे गए लोगों में दो स्पेशल कमांडो भी शामिल हैं। इसके अलावा, एलओसी के पार पाकिस्तान सेना के कई बंकर, ईंधन के ढेर और आतंकवादी लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया गया और आग लगा दी गई।गैर-कानूनी संघर्ष विराम उल्लंघन शुरू कर दियाश्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि पाकिस्तान ने मोर्टार और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया और जानबूझकर नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर गैर-कानूनी संघर्ष विराम उल्लंघन शुरू कर दिया। इसमें डावर, केरन, उरी और नौगाम जैसे इलाके शामिल हैं। इस कार्रवाई में जो जवान शहीद हुए हैं राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करता है। अधिकारियों ने कहा कि उरी में भी कमलकोट सेक्टर में दो नागरिक मारे गए, जबकि हाजी पीर क्षेत्र में बालकोटे क्षेत्र में एक महिला की मौत हो गई। एक सप्ताह के भीतर पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश थी।

Posted By: Shweta Mishra