मुलायम सिंह ने मैनपुरी से भरा पर्चा, अखिलेश ने की जनसभा
कानपुर। लोकसभा चुनाव के लिए इन दिनों उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। ऐसे में आज समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक मुलायम सिंह मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस अवसर पर मुलायम सिंह यादव के साथ सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ थी।
ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प भी लिया
वहीं मुलायम सिंह के नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने के दौरान सपा अध्यक्ष व उनके बेटे अखिलेश यादव माैजूद थे। समाजवादी पार्टी के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है। पार्टी ने यह भी ट्वीट किया है कि मैनपुरी में नेता जी के नामांकन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को किया संबोधित। सपा समर्थकों ने मुलायम सिंह को ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प भी लिया है।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना
वहीं मुलायम के नामांकन प्रक्रिया के दाैरान शिवपाल यादव का माैजूद न होना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना है। लोगों की नजरें मुलायम सिंह यादव के सगे छोटे भाई शिवपाल को ढूंढ़ रही थी। बता दें कि पहले मुलायम और प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल के एक अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की खबरें आई थीं लेकिन बाद में मुलायम की वजह से शिवपाल ने फिराेजाबाद सीट पर 30 मार्च को नामांकन भरा था।