सपा सांसद आजम खान पर रामपुर में लगातार दर्ज हो रहे मुकदमों का सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पुरजोर तरीके से विरोध करने के साथ राज्य सरकार को आंदोलन छेडऩे की चेतावनी दी है।


- सपा सांसद आजम खान पर मुकदमों का मुलायम ने किया विरोध- करीब ढाई साल बाद सपा मुख्यालय में मुलायम ने की प्रेस वार्ता- बोले, भीख मांग कर जमा किया यूनिवर्सिटी बनाने के लिए चंदालखनऊ (ब्यूरो)। मंगलवार को करीब ढाई साल बाद पार्टी मुख्यालय में मुलायम ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आजम ने भीख मांग कर चंदे से यूनिवर्सिटी बनाई है। मैंने भी इसमें सहयोग किया है। देश-विदेश के अपने मित्रों से भी उन्होंने मदद ली। आजम ने साधारण परिवार में जन्म लिया और सारी जिंदगी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया। सैंकड़ों बीघा जमीन खरीदने वाला डेढ़-दो बीघा की बेईमानी नहीं कर सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जौहर यूनिवर्सिटी को तबाह करने की कोशिश कर रही है।अपना मकान भी बेच दिया
आजम के बचाव में मुलायम ने कहा कि यूनिवर्सिटी के लिए आजम ने अपना एमएलए कोटे से मिला मकान भी बेच दिया और आज भी पतली गली के छोटे से मकान में रहते हैं। करीब 13 साल पहले खरीदी गयी दो बीघा जमीन को लेकर 27 गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कर लिए गये जबकि अधिकारियों का खुद कहना है कि यह जमीन यूनिवर्सिटी के बाहर है। इसी तरह वक्फ की जमीन पर तत्कालीन डीएम और एसपी द्वारा कब्जा हटवाया गया और वर्षों बाद लूट, डकैती की रिपोर्ट आजम, उनके साथियों और सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज कर दी गयी। मुलायम ने दावा किया कि भाजपा के कई नेता भी आजम के खिलाफ हो रही इस कार्रवाई को गलत मान रहे हैं और इससे पार्टी को भविष्य में नुकसान होने की बात कह रहे है। आजम खां के खिलाफ डकैती व भैंस चोरी का मुकदमासपा से परेशान है बीजेपीअस्वस्थ होने के बावजूद आजम के बचाव में आए मुलायम ने भावुक होकर कहा कि भाजपा के नेता सपा से परेशान हैं इसलिए अपनी भाषा, विद्वता और संघर्ष से देश के नेता बने आजम के खिलाफ ये सब हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो वे इस मामले को लेकर पीएम मोदी या जहां उचित होगा, उनसे भी मिलेंगे। कहा कि इस मामले ने सुस्त पड़े सपा कार्यकर्ताओं में जान फूंक दी है, एक-दो दिन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी जिसका नेतृत्व मैं खुद करूंगा।lucknow@inext.co.in

Posted By: Shweta Mishra