'मुक्काबाज' विनीत सिंह इस वेब सीरीज से करेंगे डिजिटल डेब्यू, 190 देशों में होगी रिलीज
मुंबई (मिड-डे)। मुक्काबाज में अपनी धांसू एक्टिंग से सबको हैरान करने वाले विनीत कुमार सिंह 'नेटफ्लिक्स' की बार्ड ऑफ ब्लड के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रख रहे हैं। उनका कहना है, 'सारी जिंदगी मैंने मिस्टर बच्चन के नक्शे कदमों पर चलने की कोशिश की है। वेब सीरीज में डेब्यू करने को लेकर बोले विनीतजब इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ तो किसी ने मुझसे कहा कि मेरे सीन्स की इंटेंसिटी देखकर उन्हें बच्चन साहब की याद आ गई। यह मेरे लिए बेस्ट कॉम्प्लिीमेंट था।' इस सीरीज में विनीत एक जासूस का रोल कर रहे हैं। 'ओटीटी' प्लेटफॉर्म को लेकर इस एक्टर का कहना है, 'एक एक्टर के तौर पर मेरे पास 190 कंट्रीज की ऑडियंस को अपना काम दिखाने का मौका है। मैं यहां एक्टिंग को लेकर अपने प्यार की वजह से हूं।
श्रुति हासन 'ब्रेकअप' के बाद खुद को रखना चाहती हैं बिजी, इसलिए कर रहीं ये काम'मूवीज जैसा ही है यह प्लेटफॉर्म'
बनारस से लेकर मुंबई तक का मेरा सफर सिर्फ अपने पैशन को फॉलो करने की वजह से हुआ है। लोग कहते हैं कि 'ओटीटी' मूवीज से अलग है, पर सच कहूं तो ऐसा नहीं है। यहां भी शूटिंग उतनी ही इंटेंसिटी और जोश से होती है। 'ओटीटी' की अच्छी बात यह है कि यहां एक्टर को अपने कैरेक्टर की गहराई में जाने के ज्यादा मौके मिलते हैं।'hitlist@mid-day.comजाॅन अब्राहम बोले 'मैं भीड़ का हिस्सा नहीं बन सकता, मुझे पसंद है अकेला रहना'