RIL ने बाजार से जुटाए 3.24 लाख करोड़ रुपये, AGM में बोले अंबानी लांच करेंगे न्यू एनर्जी बिजनेस
मुंबई (पीटीआई)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के एजीएम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने जियो प्लेटफार्म तथा रिटेल, राइट इश्यू व असेट मोनेटाइजेशन में शेयरों की बिक्री के जरिए 3,24,432 करोड़ रुपये अर्जित किए हैं। हम सऊदी अरामको के साथ ऑयल टू केमिकल बिजनेस में रणनीति साझेदारी की ओर बढ़ रहे हैं।ग्रीन एनर्जी बिजनेस करेंगे लाॅन्चअंबानी ने कहा कि सऊदी अरामको के साथ इस वर्ष औपराचिक रूप से साझेदारी होने की उम्मीद है। सऊदी अरामको के चेयरमैन तथा किंगडम वेल्थ फंड प्रमुख पीआईएफ यासिर ओथमान अल-रुमैयान रिलायंस बोर्ड को ज्वाइन करेंगे। मुकेश अंबानी ने कहा कि हम नये एनर्जी बिजनेस लांच कर रहे हैं। इसका उद्देश्य ग्रीन एनर्जी को दुनिया से भारत के बीच पुल बनना है।2030 तक 100 गीगा वाट सौर ऊर्जा
कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वार्षक शेयर होल्डर मीटिंग में कहा कि रिलायंस इंटीग्रेटेड सोलर फोटोवोलेटिक फैक्टरी, बैटरी मेकिंग यूनिट व ग्रीन हाइड्रोजन यूनिट के निर्माण के लिए रिलायंस 60,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। रिलायंस 2030 तक 100 गीगा वाट का सौर ऊर्जा की स्थापना करेगी।5जी के लिए गूगल क्लाउड इस्तेमाल करेगा जियो
गूगल तथा जियो ने साथ मिलकर जियोफोन विकसित किया है। यह फोन 10 सितंबर से उपलब्ध हो जाएगा। अंबानी ने कहा कि यह फोन दुनिया में सबसे किफायती होगा। उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो 5जी के लिए गूगल क्लाउड का इस्तेमाल करेगा।