मुकेश अंबानी ने जियो से दिया इस्तीफा, बेटे आकाश बने चेयरमैन
नई दिल्ली (पीटीआई)। रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी ने अपने ग्रुप की टेलिकाॅम सेक्टर कंपनी रिलायंस जियो के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है और कंपनी की बागडोर बड़े बेटे आकाश को सौंप दी है। आकाश को मुकेश अंबानी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में, रिलायंस जियो इंफोकॉम ने 27 जून को एक बैठक में कंपनी के बोर्ड ने कहा, "कंपनी के निदेशक मंडल के अध्यक्ष के रूप में गैर-कार्यकारी निदेशक आकाश मुके अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है।"
कंपनी में हुए और बदलावअन्य नियुक्तियों में पंकज मोहन पवार को 27 जून से पांच साल के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। इसमें कहा गया है कि रामिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है।