जिस उम्र में कोहली क्रिकेट की 'एबीसीडी' सीख रहे थे, उस उम्र में इस खिलाड़ी ने अंतरर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया
5 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
क्रिकेट में आएदिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। ऐसा ही एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है अफगानिस्तान के 16 साल के खिलाड़ी ने। शारजाह में जिंबाब्वे और अफगानिस्तान के बीच चल रही वनडे सीरीज में युवा अफगानी स्पिनर मुजीब जादरान ने शानदान प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। 16 साल के मुजीब सबसे कम उम्र में वनडे में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मुजीब से पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनुस खान के नाम था। वकार युनिस ने साल 1990 में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लिए थे। जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में मुजीब ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वकार यूनुस का 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ है। वकार ने 18 वर्ष 164 दिन की आयु में पहली बार 5 विकेट लिए थे जबकि मुजीब ने 16 साल 325 दिन में यह उपलब्धि हासिल की।काफी रोमांचक रहा यह मुकाबला
अफगानिस्तान और जिंबाब्वे के बीच शारजाह में खेली जा रही वनडे सीरीज के चौथे मैच में अफगानिस्तान महज 134 रन पर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब जादरान ने इस मैच में 10 ओवर में 50 रन देकर पांच विकेट झटके। मुजीब उर रहमान के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन (50/5) के बाद मोहम्मद शहजाद (75*, 74 गेंद, 10×4, 3×6) और इंशानुल्लाह (51*,53 गेंद, 6×4, 2×6) के शानदार अर्धशतकों की मदद से अफगानिस्तान ने चौथे वन-डे मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद पांच मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान ने 3-1 की बढ़त बना ली। आखिरी मैच सोमवार को इसी स्थान पर होगा। मुजीब ने इस मैच के दौरान वकार यूनुस का विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त किया।मुजीब ने राशिद खान को भी छोड़ा पीछे
सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने की लिस्ट में मुजीब अफगानिस्तान के एकलौते खिलाड़ी नहीं है। मुजीब से पहले अफगानिस्तान के ही राशिद खान सबसे कम उम्र में 5 विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी बने थे। राशिद ने 18 साल की उम्र में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में पिछले साल 6 विकेट लिए थे। लेकिन इस मैच में 16 वर्षीय मुजीब ने पांच शिकार करते हुए वकार यूनुस और राशिद खान दोनों को पीछे छोड़ दिया। फिलहाल मुजीब उर रहमान इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, वकार यूनुस दूसरे और राशिद खान तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा पारी का पहला ओवर फेंकते हुए 5 विकेट लेने वाले वो दुनिया के दूसरे स्पिनर बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ बरमूडा के ड्वेन लिवरोक के नाम दर्ज था।