तो इसलिए गद्दाफी राष्ट्रपति पुतिन की बेटी को बनाना चाहता था बहू
सैफ-अल-इस्लाम गद्दाफी
लीबिया के दिवंगत तानाशाह मुअम्मार गद्दाफी को कौन नहीं जानता है। ऐसे में हाल ही मे उनके पूर्व सलाहकार मुहम्मद अब्द अल मुतालिब अल-हौनी ने उनसे जुड़े कई बड़े राजों का खुलासा किया है। उनका कहना है कि मुअम्मार गद्दाफी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक बेटी को बहू के रूप में देखना चाहत थे। वह चाहते थे कि उनके दूसरे बेटे सैफ-अल-इस्लाम गद्दाफी के साथ पुतिन की एक बेटी की राजनीतिक शादी हो जाए। जिससे कि उनके लीबिया और रूस के संबंध और अधिक मजबूत हो जाए व उसकी ताकत और ज्यादा बढ जाए। इसके लिए उन्होंने पहल भी की थी। तानाशाह मुअम्मार गद्दाफी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पास अपने बेटे का रिश्ता भी भेजा था। हालांकि तानाशाह मुअम्मार गद्दाफी के इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अस्वीकार कर दिया।
विवाह नहीं कर सकते
इस रिश्ते को लेकर पुतिन का कहना था कि उनकी बेटी गद्दाफी को नहीं जानती है। जिससे वह अपनी बेटी का सैफ-अल-इस्लाम गद्दाफी के साथ विवाह नहीं कर सकते हैं। जिससे मुअम्मार गद्दाफी का यह सपना अधूरा रह गया। बताते चलें कि लीबिया में मुअम्मार गद्दाफी को एक तानाशाह के रूप में जाना जाता रहा। हालांकि 2011 में नाटो के समर्थन वाले विद्रोह में उनकी हत्या हो गई। इसके बाद उनके बेटे सैफ-अल-इस्लाम को सजा-ए-मौत की सजा सुना दी गई थी। इस दौरान सैफ-अल-इस्लाम ने लीबिया से भागने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। 2011 से मिलीशिया ने उसे पकड़ लिया था और तब से देश के पहाड़ी शहर जिंतान में हिरासत में हैं।