पिछले सप्‍ताह 4 जनवरी को भारतीय क्रिकेट में कैप्‍टन कूल के नाम से मशहूर कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक दिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय और टी 20 मैंचों की कप्‍तानी छोड़ने का एलान कर के अपने फैंस को भौंचक्‍का कर दिया था। धोनी के इस अचानक लिए फैसले से उनके चाहने वाले दुखी और हतप्रभ रह गए थे। जो लोग उनको इस माह शुरू हो रही ओडीआई और टी 20 सीरीज में कप्‍तानी करते देखने का इंतजार कर रहे उनकी उम्‍ीदों पर पानी फिर गया। ऐसे में धोनी के फैंस के लिए बीसीसीआई का ये एलान राहत भरा पैगाम ले कर आया है जिसमें कहा गया है कि आगामी 10 जनवरी को मुबई में होने वाले इंडिया ए टीम और इंग्‍लैंड के एक दिवसीय अभ्‍यास मैच में धोनी आखिरी बार कप्‍तानी करते नजर आयेंगे।

खेलेंगे पर कप्तानी नहीं करेंगे
टीम इंडिया के एक दिवसीय अंतर राष्ट्रीय और टी20 मैंचों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब इन मैचों में खेलते तो दिखाई देंगे पर बतौर कप्तान नहीं बल्कि विकेट कीपर बल्ले बाज की तरह। ये एलान खुद धोनी ने बीती 4 जनवरी को किया कि वे टीम इंडिया के हर फारमेट में कप्तानी से विदा ले रहे हैं। धोनी टेस्ट मैंचों से पहले ही सन्यास ले चुके हैं और विराट कोहली इंडिया के टेस्ट मैच के कप्तान हैं जो अब सारे फारमेट में कप्तानी का भार संभालेंगे। जाहिर है लंबे अर्से से भारत के लिए कप्तानी कर रहे और टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान रह चुके धोनी के इस अचानक फैसले से उनके फैन निराश हुए हैं। बहरहाल अब उनके पास मौका है की वो एक आखिरी बार माही को कप्तान का दायित्व उठाते देख सकें।
वन डे की कप्तानी से रिटायरमेंट के एलान के बाद फुटबॉल में बिजी हो गए कैप्टन कूल

अभ्यास मैच में कप्तानी करेंगे
अगामी संघर्ष पूर्ण वन डे सीरीज से दोनों टीमें वार्म अप करने के लिए दो अभ्यास मैच खेलेंगी। इसमें से पहला मैच 10 जनवरी को मुबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खोला जायेगा। भारत ए टीम और इंग्लैंड के बीच होने वाले इसी मैच में टीम इंडिया के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आखिरी बार कप्तानी करने वाले हैं। वैसे तो ये मैच इसीलिए लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है कि इसमें माही आखिरी बार कप्तानी का कैप पहेंनेगे पर, इसके साथ ही लंबे अर्से बाद टीम इंडिया के युवराज सिंह भी वापसी कर रहे हैं इसको लेकर भी खेल प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है। ये शायद उन चंद मौंकों में से है जिनमें अभ्यास मैच के लिए क्रिकेट फैंस में इतना क्रेज नजर आता है। यही वजह है कि बीसीसीआई भी इसका फायदा उठाना चाहती है।
क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स

किए खास इंतजाम
इस मौके को यादगार बनाने के लिए बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इंडिया यानि बीसीसीआई खास इंतजाम कर रहा है। सबसे बड़ी बात इस मैच का संजीव प्रसारण करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा जा रहा है आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने इसके लिए हामी भी भर ली है। मैच के टिकट फ्री बांटे जा रहे हैं और करीब 20 से 25 हजार दर्शकों के इसे देखने आने की उम्मीद की जा रही है। धोनी 12 जनवरी को होने वाले प्रैक्टिस मैच में नहीं खेलेंगे इसलिए भी इस मैच को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है।  
धोनी ने पूरे किए क्रिकेट में 11 साल

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth