टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास को लेकर दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। गावस्कर का मानना है कि धोनी का सम्‍मान के साथ टीम से बाहर जाने का समय आ गया है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। पूर्व भारतीय कप्तान और बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि अब वो समय आ गया है जब टीम इंडिया को धोनी से इतर सोचना चाहिए। अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड टी 20 को लेकर गावस्कर चाहते हैं कि अब युवाओं में निवेश करें। ताकि एक बेहतर टीम तैयार हो सके। यह पूछे जाने पर कि क्या धोनी को बांग्लादेश दौरे के लिए चुना जाना चाहिए, गावस्कर ने नकारात्मक में जवाब दिया। गावस्कर ने 'आज तक' से कहा, 'नहीं, हमें आगे बढ़ने की जरूरत है। महेंद्र सिंह धोनी कम से कम मेरी टीम में नहीं आते हैं। अगर आप टी 20 विश्व कप के बारे में बात कर रहे हैं, तो मैं निश्चित रूप से रिषभ पंत के बारे में सोचूंगा।'टी-20 वर्ल्डकप की तैयारी शुरु


भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रहे गावस्कर चाहते हैं कि पंत अच्छा प्रदर्शन करें नहीं तो संजू सैमसन उनका बेहतरीन विकल्प है। उन्होंने कहा, अगर मुझे वैकल्पिक विकल्प की जरूरत है, तो मैं संजू सैमसन के बारे में सोचूंगा क्योंकि संजू एक अच्छे 'कीपर' होने के साथ-साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज का यह भी कहना है, 'अगर मुझे टी 20 विश्व कप के बारे में सोचना है, तो मैं युवाओं के बारे में सोचूंगा क्योंकि हमें आगे देखने की जरूरत है। धोनी ने भारतीय क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है। बाद में 'इंडिया टुडे' चैनल से गावस्कर ने कहा कि 'मेरा मानना है कि उन्हें (धोनी) बिना दबाव डाले टीम से बाहर जाना चाहिए'।दो महीने से रेस्ट पर चल रहे माहीबताते चलें भारत के बेहतरीन कप्तानों में शुमार एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच वर्ल्डकप सेमीफाइनल में खेला था। उसके बाद से वह दो महीने से रेस्ट कर रहे। आगामी टी-20 वर्ल्डकप को लेकर धोनी की अनुपस्थिति में भारतीय टीम मैनेजमेंट नए खिलाड़ियों पर फोकस कर रहा है। यही वजह है कि पहले वेस्टइंडीज और फिर मौजूदा साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए रिषभ पंत भारत के विकेटकीपर की पहली पसंद है। पंत टीम में भले हों मगर उनके खराब शॉट-चयन टीम के हित को प्रभावित कर रहा है क्योंकि मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में बताया था। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने भी टीम के युवाओं को "निडर और लापरवाह" दृष्टिकोण के बीच अंतर के बारे में याद दिलाया।धोनी के सामने झुककर बैठ गए थे कोहली, जिसके बाद माही के संन्यास की उड़ी अफवाहपंत नहीं भुना पा रहे मौके

गावस्कर अपनी ओर से यह देखना चाहते हैं कि युवा कीपर-बल्लेबाज सही संख्या में बल्लेबाजी कर रहा है या नहीं। गावस्कर ने कहा, "बल्लेबाजी क्रम में रिषभ की स्थिति क्या है - नंबर 4 या 5? वर्ल्ड टी 20 में ऑस्ट्रेलिया में जाकर, हम उसकी (बल्लेबाजी) स्थिति को बेहतर जानेंगे।" लेकिन गावस्कर ने स्वीकार किया कि, 'जिस तरह से उन्होंने (पंत) ने टेस्ट में अपने करियर की शुरुआत की, यह बहुत अच्छा था और जाहिर है कि उसको जरूर परखा जाएगा। मुझे लगता है कि जो कुछ भी हो रहा है वह उनके अच्छे के लिए है क्योंकि वह उन गलतियों को सुधार सकते हैं जो वह कर रहे हैं।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari