Agency: महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी फॉर्म में कंसिस्टेंसी की कमी देखने को मिली है लेकिन इस फॉर्मर इंडियन कैप्टन का मानना है कि वह पुरानी वाइन की तरह हैं जिसका स्वाद समय बीतने के साथ बेहतर होता जाता है।

धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 79 गेंद में 78 रन की पारी खेली, जिससे इंडिया ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर 251 रन बनाए। यह पूछने पर कि उम्र बढऩे के साथ वह कैसे बेहतर हो रहे हैं? धोनी ने तुरंत जवाब दिया, 'यह वाइन की तरह है।

टॉप टेन क्रिकेटर्स के विचित्र और फनी नाम, जो उनके साथी पुकारते हैं

 

पिछले डेढ़ साल से हमारा टॉप ऑर्डर अधिकांश रन बना रहा है इसलिए मौका मिलना और रन बनाना अच्छा है।’ उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह विकेट का नेचर है, जिसने पारी को खास बनाया। असमान उछाल था और कई बार गति भी। उस समय साझेदारी होना अहम था। मैने दिमाग में 250 रन का स्कोर था और हम वहां पहुंचे और केदार ने अंत तक मेरे साथ बल्लेबाजी की। यह ऐसा स्कोर था जिसका गेंदबाज बचाव कर सकते थे।


दुनिया का इकलौता क्रिकेटर जिसे हुई थी फांसी, किया था यह घिनौना काम

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra