धोनी लेने वाले हैं सन्यास! ये तस्वीरें तो कुछ ऐसा ही बयां कर रही हैं।
धोनी ने इंडियन क्रिकेट को आसमान पर पहुंचाने के लिए बेहद दमदार रोल अदा किया है। इंडियन क्रिकेट कैप्टन बनने के बाद से धोनी ने सबसे पहले साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीता। इसके बाद 2009 में धोनी की कप्तानी में इंडियन टेस्ट टीम ICC रैंकिंग में नंबर वन बन गई। इसके बाद धोनी ने 2011 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2103 में चैंम्पियंस ट्रॉफी जितवाकर भारतीय क्रिकेट और टीम में बुलंदियों पर पहुंचा दिया।
रिसेंटली धोनी को पूरी इंडियन टीम की ओर से सम्मानित किया गया है। 1 फरवरी को बैंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ T20 मैच के बाद इंडियन टीम मेंबर्स होटल के एक कमरे में एक साथ इकट्ठे हुए और इंडियन क्रिकेट टीम को बुलंदियों पर ले जाने के लिए उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान क्रिकेट कोच अनिल कुंबले और वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने उन्हें एक बेहतरीन कप्तान और शानदार लीडर बताया।
इस खास सम्मान समारोह के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी क्रिकेट से जल्दी ही सन्यास लेने जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि धोनी इस साल जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में शायद आखिरी बार दिखाई दें और इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दें। अगर ऐसा हुआ तो धोनी के करोंडों फैंस जरूर निराश होंगे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk