IPL 2020 में जिस टीम को लेकर सबसे ज्यादा बार ट्वीट किए गए वो चेन्नई सुपर किंग्स रही। सीएसके की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी मगर धोनी की अगुआई वाली सीएसके को लेकर टि्वटर पर सबसे ज्यादा चर्चा की गई।

मुंबई (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 भले ही सबसे खराब सीजन था। मगर एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ट्विटर पर हर किसी के मन में थी क्योंकि यह टूर्नामेंट के दौरान सबसे अधिक ट्वीट करने वाली टीम बनी। संयुक्त अरब अमीरात में हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2020 में 60 मैच खेले गए थे जो 19 सितंबर को शुरू हुआ था। 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस के साथ दिल्ली कैपिटल को हराकर पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बना। तीन बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही और ग्रुप चरण में सातवें स्थान पर रही।

सोशल मीडिया पर किस टीम ने मारी बाजी
CSK के बाद जिस टीम की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो विराट कोहली की अगुआई वाली राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है। इस आईपीएल सीजन में आरसीबी टीम के बारे में भी सबसे अधिक ट्वीट किए गए, उसके बाद मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल का नाम आता है। MI और CSK के बीच आईपीएल 13 ओपनर सीजन के मैच के बारे में सबसे अधिक ट्वीट किए गए। इसके बाद #MIvSRH (4 अक्टूबर को) और #MIvDC (18 अक्टूबर को खेला जाने वाला डबल सुपर ओवर मैच)था।

जानें कौन बना गोल्डन ट्वीट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली टि्वटर पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले खिलाड़ी बने। वहीं गोल्डन ट्वीट ऑफ द सीजन की बात करें तो यह सचिन तेंदुलकर द्वारा किया गया था जिसमें उन्होंने आईपीएल 2020 के मैच नंबर नौ के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के निकोलस पूरन की बेहतरीन फील्डिंग की तारीफ की थी। उस ट्वीट में सचिन ने लिखा था,"यह मैंने अपने जीवन में देखी सबसे बेहतरीन फील्डिंग है। अविश्वसनीय है !!" तेंदुलकर के इस ट्वीट को 23,000 से अधिक रीट्वीट मिले।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari