धोनी आईपीएल से अभी नहीं होंगे रिटायर, बताया- कब और कहां खेलेंगे आखिरी IPL मैच
नई दिल्ली (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी ने मंगलवार को संकेत दिया कि वह आईपीएल के कम से कम एक और सीजन के लिए फ्रेंचाइजी के लिए खेलना जारी रखेंगे। हालांकि अगले साल 2022 आईपीएल के लिए मेगा नीलामी होगी ऐसे में क्या धोनी सीएसके के साथ रह पाएंगे या नहीं, यह देखना होगा। हालांकि, 40 वर्षीय विकेटकीपर- बल्लेबाज ने इंडिया सीमेंट्स के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए एक कार्यक्रम में कहा कि वह चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलने की उम्मीद करते हैं।
कहां होगा विदाई मैच
धोनी ने वर्चुअल इवेंट के दौरान प्रशंसकों के साथ बातचीत करते हुए कहा, "जब विदाई की बात आती है, तब भी आप आ सकते हैं और मुझे सीएसके के लिए खेलते हुए देख सकते हैं और यह मेरा विदाई खेल हो सकता है। इसलिए , आपको अभी भी मुझे विदाई देने का मौका मिलेगा। उम्मीद है, हम चेन्नई आएंगे और वहां अपना आखिरी गेम खेलेंगे और हम वहां प्रशंसकों से मिल सकते हैं। " भारत के पूर्व कप्तान , जिन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने चेन्नई में 2019 से कोई आईपीएल मैच नहीं खेला है क्योंकि 2020 सीजन यूएई में आयोजित किया गया था और सीएसके ने कोविड -19 के कारण निलंबित होने से पहले मुंबई में आईपीएल 2021 के पहले चरण में मैच खेले।'
तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस समय आईपीएल 2021 में 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बैठी है। पिछले सीजन में सीएसके की टीम आठवें पायदान पर थी मगर इस बार सीएसके ने जबरदस्त वापसी की है और क्वाॅलीफाई कर लिया। आईपीएल 2021 के विनर्स में सीएसके फिलहाल प्रमुख दावेदार है।