MS Dhoni ये क्रिकेट के इतिहास का वो नाम है जिसे फैंस ने सबसे ज्यादा प्यार दिया और आज भी वो प्यार बरकरार है। कैप्टन कूल इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस बार उनके चर्चा में होने का कारण क्रिकेट ना होकर फिल्म है। जी हां तो जानिए कि आखिर कौन सी फिल्म में नजर आने वाले हैं माही-

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। उनके चर्चा में होने का कारण एक फिल्म में उनका कैमियो है। दरअसल धोनी साउथ इंडस्ट्री के फेमस सुपरस्टार थलापति विजय के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। अब तो आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि फिल्म कितनी शानदार होने वाली है। धोनी की फिल्म का नाम GOAT है। ये एक साउथ मूवी है। जिसमें वो साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। आपको बता दें कि धोनी की साउथ में भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। इसके साथ ही CSK का कैप्टन रहते हुए माही ने टीम को 5 बार विनर बनाया है। चेन्नई में लोग धोनी को थाला बुलाते हैं। थाला का मतलब होता है, बड़ा भाई।

मूवी में किया शानदार कैमियो
थालापति विजय की फिल्म GOAT में धोनी ने शानदार तरीके से कैमियो किया है। इस मूवी में माही आईपीएल मैच खेलते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें दिखाया गया है कि विजय माही का मैच देख रहे हैं। धोनी का स्क्रीन टाइम भले ही कम हो मगर फिल्म में उनकी मौजूदगी काफी हाईलाइटेड है। कैप्टन कूल को फिल्मी पर्दे पर देखकर फैंस बेहद खुश हैं और दोनों को चियर कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में माही और थलापति के अलावा प्रभूदेवा और स्नेहा भी हैं। वेंकट प्रभू ने बताया है कि धोनी फिल्म के फाइनल कट का हिस्सा नहीं हैं। मगर इसके क्रिकेट सीन्स में वो दिखाई देंगे। जानकारी के लिए बता दें कि भारत के पूर्व क्रिकेटर सुब्रामण्यम बद्रीनाथ भी इसी फिल्म के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले हैं।

प्रोडक्शन हाउस के भी मालिक हैं माही

महेंन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट की दुनिया के किंग माने जाते हैं। लेकिन कैप्टन कूल केवल क्रिकेट की दुनिया तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि वो फिल्मों में भी अपना हाथ आजमा रहे हैं। माही का एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम धोनी एंटरटेनमेंट लिमिटेड है। धोनी के प्रोडक्शन हाउस के तले एक फिल्म भी प्रोड्यूस की गई है, जिसका नाम एलजीएम है।

Posted By: Inextlive Desk