Happy Birthday MS Dhoni: मेन स्ट्रीम क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद भी करोड़ों कमा रहे हैं धोनी पर कैसे, यहां जानें
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। MS Dhoni Birthday : कैप्टन कूल के नाम से पुकारे जाने वाले किक्रेटर महेंद्र सिंह धोनी यानी कि एमएस धोनी इस साल 7 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। धोनी क्रिकेट की दुनिया में काफी पाॅपुलर हैं। यह बात जगजाहिर है कि महेंद्र सिंह धोनी ने बेहद कम समय में ही एक अच्छी फेम हासिल की है। टीम इंडिया के कैप्टन के रूप में धोनी ने वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। हालांकि अब तो धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं लेकिन फिर भी उनकी पाॅपुलेरिटी बनी है। मेन स्ट्रीम क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी उनकी फाइनेंसियल अंर्निंग यानी कि कमाई की बात करें तो वह आज भी करोड़ों कमा रहे हैं। वह अभी भी तमाम ब्रांड्स के किंग हैं।
धोनी ऐसे व्यक्ति नहीं लगते जो केवल एक ही चीज पर फोकस करते होंं। क्रिकेट के मैदान पर भी उन्होंने कई भूमिकाएं निभाईं। इसमें उनका कप्तान के अलावा विकेटकीपर, बैट्समैन और फिनिशर के रूप में इंपार्टेंट रोल रहा है। खास बात तो यह है कि हर एक में वह सक्सेज भी पाए हैं। वहीं क्रिकेट के मैदान के बाहर भी फार्मर इंडियन क्रिकेटर एमएस धोनी ने बिजनेस एंड इन्वेस्टमेंट में अपना हाथ आजमाया है। एमएस धोनी ने स्पोर्ट्सवियर ब्रांड सेवन, आईएसएल फुटबॉल टीम चेन्नईयिन एफसी, सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप में रेसिंग टीम और हॉकी टीम रांची रेज आदि में इन्वेस्ट किया है। इसके अलावा एमएस धोनी स्पोर्ट्सफिट नामक जिम की एक ब्रांच के मालिक भी हैं।