टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने अपनी ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट से सबको हैरत में डाल दिया। माही सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। ऐसे में जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर बाॅलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की तस्वीर शेयर की तो सबको हैरानी जरूर हुई।

कानपुर। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से सबको आर्श्चयचकित कर दिया। माही सोशल मीडिया पर महीनों में एक बार आते हैं। ऐसे में जब वह लंबे वक्त के बाद कोई पोस्ट करते हैं तो इसकी चर्चा जरूर होती है। मंगलवार को माही ने इंस्टाग्राम पर ऐसी ही एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने बाॅलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की। यह एक कोलाॅज फोटो थी जिसमें एक तरफ रणवीर तो दूसरी तरफ धोनी की बेटी जीवा है। आइए जानें क्या है मामला...
रणवीर सिंह ने पहना जीवा जैसा चश्मा
एमएस धोनी ने यह इंस्टाग्राम पोस्ट बेटी जीवा को लेकर की। दरअसल रणवीर ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया जिसमें वह ट्राइंगल शेप वाला चश्मा पहने हुए हैं। बिल्कुल यही चश्मा कुछ दिनों पहले जीवा को पहने देखा गया था। ऐसे में जीवा ने जब रणवीर को वही ग्लाॅस लगाते देखा तो वह परेशान हो गई जिसका जिक्र धोनी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा।

View this post on Instagram

Ziva was like why is he wearing my glasses then she goes upstairs to find hers and finally says my glasses r with me only.kids r different these days.at four and a half I won’t have even registered that I have similar sunglasses.next time she meets Ranveer I am sure she will say I have the same glasses as urs

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on Oct 7, 2019 at 6:15am PDT


माही ने लिखी मजेदार बात
माही ने कैप्शन लिखा, 'जीवा ने रणवीर की फोटो देखकर कहा कि ये मेरा चश्मा क्यों पहने हैं। इसके तुरंद बाद जीवा सीढ़ियों से चढ़कर गई और अपना चश्मा ढूंढ़ने ली। आखिर में उसे अपना ग्लाॅस मिला तो कहा यह चश्मा तो मेरे पास हैं तो रणवीर ने कैसे पहन लिया। आजकल के बच्चे एकदम अलग हैं। साढ़े चार साल की उम्र में मुझे तो इतनी भी समझ नहीं थी। अगली बार जीवा जब रणवीर से मिलेगी तो मुझे पक्का यकीन है कि वह उनसे चश्मे के बारे में जरूर पूछेगी।'
रेस्ट पर चल रहे धोनी
बताते चलें भारत के बेहतरीन कप्तानों में शुमार एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच वर्ल्डकप सेमीफाइनल में खेला था। उसके बाद से वह दो महीने से रेस्ट कर रहे। आगामी टी-20 वर्ल्डकप को लेकर धोनी की अनुपस्थिति में भारतीय टीम मैनेजमेंट नए खिलाड़ियों पर फोकस कर रहा है। यही वजह है कि पहले वेस्टइंडीज और फिर मौजूदा साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए रिषभ पंत भारत के विकेटकीपर की पहली पसंद है। पंत टीम में भले हों मगर उनके खराब शॉट-चयन टीम के हित को प्रभावित कर रहा है क्योंकि मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में बताया था। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने भी टीम के युवाओं को "निडर और लापरवाह" दृष्टिकोण के बीच अंतर के बारे में याद दिलाया।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari