'लव सोनिया' के लिए मृणाल ने किया ये बड़ा त्याग
मुंबई (ब्यूरो)। टीवी कलाकारों को फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन मौके मिले रहे हैं। बीते दिनों रिलीज फिल्म 'गोल्ड' में मौनी रॉय और निकिता दत्ता नजर आई। 'पटाखा' में राधिका मदान नजर आएंगी। इस फेहरिस्त में अगला नाम मृणाल ठाकुर का जुड़ा है। फिल्म 'लव सोनिया' से वह अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में कदम रख रही हैं। उसमें उन्हें रिचा चढ्डा, मनोज बाजपेयी, फ्रीडा पिंटो जैसे कई दिग्गज कलाकारों साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है। अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सराही जा चुकी फिल्म
फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सराहना बटोर चुकी है। यह फिल्म सत्य घटना से प्रेरित है। कहानी दो बहनों की है। मृणाल उसमें 17 साल की लड़की की भूमिका निभा रही हैं। वह अपनी बहन की खोज में लगती है, जिसे जबरन वेश्यावृत्ति में धकेल दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर 'सुपर 30' में वह रितिक रोशन के अपोजिट नजर आएंगी। 'लव सोनिया' की शूटिंग दो साल पहले जयपुर, मुंबई, हांगकांग, लॉस एंजेलिस में हुई। इस फिल्म के लिए मृणाल ने काफी त्याग भी किया। किरदार के लिए उन्होंने अपना आठ किग्रा वजन घटाया। बकौल मृणाल, 'फिल्म में मुझे दुबला दिखना था। उसके लिए आठ किग्रा वजन कम किया। मुझे चॉकलेट बेहद पसंद है।
नहीं खाई चॉकलेटफिल्म की शूटिंग तक एक चॉकलेट मेरे पर्स में पड़ी रही। शूटिंग खत्म होने के आखिरी दिन मैंने उसे खाया। मेरा किरदार अपनी बहन की तलाश में भटकता है। उसके लिए देश से लेकर विदेश जाता है। वह जर्नी काफी कठिन होती है। उसके मुताबिक ही मेरा वजन धीरे-धीरे घटता है। आखिर में आलम यह था कि मेरी हड्डियां दिखने लगी थीं।'
ये भी पढ़ें: 'मिलन टॉकीज' में निर्देशक बनेंगे अली फजल