MP: 10 लाख बीमा राशि के लिए युवक ने की पिता की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बड़वानी (एएनआई)। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा थाना क्षेत्र में एक चाैकानें वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलियुगी बेटे ने 10 लाख रुपये के बीमा दावे के लिए अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या की साजिश में शामिल आरोपी पुत्र अनिल पवार (27) को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा तीन अन्य साजिशकर्ताओं की पहचान पिंटू, गोलू और करण के रूप में हुई है।
छगन पवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गईघटना को लेकर बड़वानी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि पुलिस को 10 नवंबर को सूचना मिली कि 52 वर्षीय छगन पवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। उसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
जांच के दाैरान पुलिस को बेटे पर शक हुआ
पुलिस टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज और साइबर रिपोर्ट की जांच की, तो शक हुआ और संबंधित लोगों से पूछताछ की।इस दाैरान पता चला कि अनिल ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की साजिश रची थी। दोनों का पारिवारिक मुद्दों और पैसे को लेकर विवाद था।