Unique Love Story : ताजमहल के बारे में तो बहुत सुना होगा लेकिन अब पत्नी की याद में एक मंदिर भी बन गया है। एमपी में एक टीचर ने मोहब्बत की मिसाल पेश करते हुए करीब डेढ़ करोड़ की लागत से राधा-कृष्ण मंदिर बनवाया है। मंदिर में मुस्लिम कलाकारों ने जबरदस्त नक्काशी की है। जानें प्रेम की इस मिसाल के पीछे की कहानी...


छतरपुर (एएनआई)। Unique Love Story : मध्यप्रदेश के छतरपुर में इन दिनों एक कपल की लवस्टोरी काफी चर्चा में हैं। यहां पर बुंदेलखंड के एक रिटायर टीचर ने अपनी पत्नी की याद में एक अनूठी मिसाल पेश की। जी हां बीपी चनसोरिया ने जब उनकी पत्नी की माैत हुयी थी उसी दिन उनकी याद में एक भव्य 'राधा कृष्ण' मंदिर बनवाने का फैसला किया था। पत्नी की याद में राधा-कृष्ण मंदिर बनवाने के लिए उन्होंने अपनी जिंदगी की पूरी कमायी खर्च कर दी है। यह मंदिर काफी खूबसूरत है। इसमें संगमरमर के पत्थरों पर विशेष कला की नक्काशी देखने को मिलती है। इस मंदिर को खूबसूरत बनाने के लिए राजस्थान के कई मुस्लिम कलाकारों ने काफी मेहनत की है। डेढ़ करोड़ की लागत से बना यह मंदिर प्रेम और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बनकर छतरपुर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोगों का कहना है कि यह ताजमहल को टक्कर देने वाला है। ताजमहल के बाद पत्नी की याद में मंदिर बना
मंदिर के स्थानीय पुजारी पंडित रमेश चंद्र दीक्षित ने कहा कि यह मंदिर एक उदाहरण के रूप में काम करेगा कि कैसे एक साथी के गुजर जाने के बाद भी प्यार बरकरार रहता है। भगवान राधा कृष्ण, जो प्रेम के प्रतीक हैं, यहां विराजित होंगे। वहीं मंदिर निर्माण के कलाकारों में से एक मोहम्मद आसिफ ने बताया कि यह आज की पीढ़ी में 'ताजमहल' जैसा उदाहरण है। एक समय शाहजहां ने अपनी दिवंगत पत्नी मुमताज के लिए ताजमहल बनवाया था और आज बीपी चांसोरिया ने अपनी दिवंगत पत्नी के लिए एक मंदिर बनवाया है। स्थानीय लोग बहुत खुश और उत्साहित हैं। यह मंदिर बेहद खूबसूरत दिख रहा है।

Posted By: Shweta Mishra