मध्‍यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 12 बोर्ड का परिणाम घोषित हो गया है। जो स्‍टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठे थे वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्‍ट देख सकते हैं।


कुछ देर में इंतजार खत्ममध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार आज 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज उनका परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। जिससे आज सभी स्टूडेंट के चिंता की घड़ी समाप्त हो गई। ऐसे में जो स्टूडेंट्स इस एग्जॉम में शामिल हुए थे वह सीजीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।इतना ही नहीं छात्रों को यह भी सलाह दी जाती है मध्यप्रदेश बोर्ड का परीक्षा परिणाम 2017, सम्पूर्ण विवरण के साथ वेबसाइट http://mp12.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं।How to Check MPBSE MP Board 12th Result 2017: 1. Register on http://mp12.jagranjosh.com 2. Students will get the updates on Board Exam Results 3. Result will be published on http://mp12.jagranjosh.com 4. Students can check their results to fill Roll Number in given form 5. Download PDF and take the print MPBSE  में लाखों स्टूडेंट्स ने दिया एग्जॉम
आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है। जिसमें लाखों की संख्या में mp bord 12 result exam में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं। हालांकि इस साल भी 2 मिलियन के आसपास स्टूडेंट ने इस परीक्षा में भाग लिया। स्टूडेंट के लिहाज से यह बड़ा एजुकेशन बोर्ड है। फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें, जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी। मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 27 मार्च के बीच हुई थी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 31 मार्च तक हुई थी

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari