इस वीक की इकलौती रिलीज ये जवानी है दीवानी उसके डायरेक्टर के वर्डस में यूथ्स की स्टोरी है लेकिन सिर्फ यूथ्स के लिए नहीं है.


इस फिल्म को देखने के बाद आप भी इस बात को मानेंगे. इस फिल्म में वो सारे इमोशंस हैं जो यूथ्स को रिप्रजेंट तो करते ही हैं पर उस ऐज ग्रुप को क्रास करके आए लोगों को नास्टेलजिया में जीने के लिए मजबूर भी करते हैं. फिल्म दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के लीड रोल में साथ काम करने और अपने सांग्स के लिए पहले ही काफी बज क्रिएट कर चुकी है. सच्चाई ये है कि इस सबके बिना भी ये कंप्लीट फिल्म है जो अपना मैसेज बहुत क्लियरली व्यूअर्स तक पहुंचाती है.


नैना (दीपिका पादुकोण), बनी (रणबीर कपूर), अवि (आदित्य रॉय कपूर) और अदिति (कल्कि कोचलिन) चार फ्रेंडस और चार अलग किस्म के लोग जिनकी सोच तेजी से चेंज होते इमोशंस और वैल्यूज को बिलकुल सही तरीके से प्रेजेंट करती है. जो बताती है कि प्यार, दोस्ती और रिलेशन सब पर्सन टू पर्सन वैरी करते हैं. बनी एक फन लविंग ब्वॉय है जिसे जिंदगी में स्पीड पसंद है वो कहीं ठहरना नहीं चाहता, पर नैना जो एक आर्डिनरी प्यार को सपनों की तरह जीने वाली स्टूडियस लड़की है बार बार उसे बांध रही है. अवि और आदिति एक ऐसी फीलिंग के साथ जी रहे हैं जो मार्डन सोसाइटी में लेस्बियंस को आराम से एक्सेप्ट करने का स्पेस देती है.

फाइनली कहानी वहीं आ कर खत्म होती है जहां सिक्सटीज की कहानियां खत्म होती थीं. जैसे 'तीसरी कसम' या 'दिल दे के देखो' जैसी नासिर हुसैन की क्लासिक्स में होता था क्योंकि ये फिल्म उन्हीं को ट्रिब्यूट पे कर रही है. फिर भी ये उन कहानियों का रिपीटीशन नहीं है. फिल्म कहीं भी उलझाती नहीं है ना बोर होने देती है. फिल्म दर फिल्म रणबीर अपने को मांजते जा रहे हैं और उनका काम, उनके एक्सूप्रेशन अब उनका ट्रेड मार्क बनते जा रहे हैं. अयान मुखर्जी ने कहानी की सोल को पकड़ा है बिना किसी कन्फ्यूजन के व्यू्अर्स तक पहुंचाया है. दीपिका और रणबीर को एज लीड कपल सलेक्ट करके उन्होंने कोई गलती नहीं की है. रणबीर दीपिका का तो पता नहीं पर आपको जरूर फिर से इन दोनों से प्यार हो जाएगा. दीपिका अपने रोल में बिलकुल फिट हैं पर कहीं कहीं अपने को दोहराती हुई लगी हैं क्योंकि उनके रोल में 'लव आजकल' और 'कॉकटेल' के रोल्स की झलक नजर आती है. प्रीतम का म्यूजिक इस फिल्म में भी अपना जादू चला चुका है. बलम पिचकारी, बत्तमीज दिल, घाघरा और दिल्लीं वाली गर्लफ्रेंड महीनों पहले से म्यूजिक चार्टस पर कब्जा कर चुके हैं. फिल्म मस्ट वाच है.

Director: Ayan Mukherjee    Cast: Aditya Roy Kapoor, Deepika Padukone, Kalki Koechlin, Ranbir Kapoor

Posted By: Kushal Mishra