यारियां कहानी है आपके युवा दिल के पहले अहसासों की जिसे यंग डायरेक्‍अर दिव्‍या खोसला कुमार ने अपने स्‍टाइल में प्रेजेंट करने की कोशिश की है और सारे न्‍यू और यंग स्‍टार्स के साथ इसे रियल बनाने की कोशिश की है.


Producer: Bhushan Kumar, Kishan Kumar  Director: Divya Khosla KumarCast: Himansh Kohli, Serah Singh, Nicole Faria, Dev Sharma, Rakul Preet, Evelyn SharmaRating: 2.5/5 star यारियां एक कंटंपरेरी यंग फिल्म है. जिसमें 5 दोस्त हैं जो सिक्किम के एक र्बोडिंग स्कूल स्टडी करते हैं और वहां अपनी लाइफ के कुछ अलग एक्सपीयरेंस भी करते हैं. इस जर्नी में वो अपने भीतर और एक दूसरे के साथ एक्सप्लोर करते हैं इमोशंस को बांडिंग को, फ्रेंडशिप और कमिटमेंट को. यहां ये सीखते हैं अपने फन से, अपनी मिस्टेक्स से और अपने रिलेशनशिप्स से. यहां सब कुछ फसर्ट टाइम होता है फिर चाहे प्यार हो, ब्रेकअप हो, आउटबसर्ट हो या चैलेंज को फेस करना हो. ये फिल्म यंग जेजनरेशन की लर्निंग की कहानी है उनके ग्रो करने के स्टेप्स का आईना है.


फिल्म की कहानी को नैरेट करना उसकी खूबसूरती से खिलवाड़ करना होगा क्योंकि यही इकलौती वजह जिसके लिए आप फिल्म देखने जायेंगे. वरना म्यूजिक से लेकर पप्रजेंटेशन तक सब कुछ काफी चाइल्डिश है. ये एक अच्छी टीचिंग बन सकती थी पर सारी सिचुएशन अक्सर बल्कि ज्यादातर इतनी फिल्मी हो जाती है कि हजम नहीं होती. हां फ्रेश फेसेज और फ्रेश डायरेक्टर की वजह से कुछ हद तक फ्रेशनेस का फील जरूर देती है.    

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra